November 17, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने कोण्डागांव में फुका चुनावी बिगुल, मंच से खड़े होकर लता और नीलकंठ के लिए मांगा जनता से आशीर्वाद

विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कोण्डागांव के एनसीसी मैदान में 19 अक्टूबर को भाजपा का चुनावी आमसभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। वही केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया। अमित शाह के इस आम सभा में लगभग 15000 से अधिक जन शामिल हुए।

19 अक्टूबर को कोण्डागांव जिला के दोनों विधानसभा केशकाल और कोण्डागांव के भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम और लता उसेंडी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिला के साथ ही स्थानीय एनसीसी मैदान से अमित शाह ने भाजपा का चुनावी बिगुल फूंका। अमित शाह ने हुंकार भरते हुए मंच से कहा कि, भूपेश बघेल सरकार दिल्ली के आकाओं के लिए एटीएम का काम करती है। छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता के हक के पैसों को अपने आका के खुश करने के लिए इस्तेमाल करते आई है। ऐसे भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है। इस बार छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनाई जाएगी, पहली दिवाली श्री राम और माता सीता के घर वापसी वाली, दूसरी दिवाली भाजपा की जीत वाली दिवाली, और तीसरी दिवाली जनवरी में अयोध्या में श्री राम मंदिर जी के मंदिर उद्घाटन की दिवाली मनाई जाएगी।