May 17, 2025

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी ब्वॉय हुआ फरार, KFC और थर्ड पार्टी डिलीवरी सिस्टम पर उठे सवाल

IMG-20250502-WA0033

 

 

रायपुर। एक ग्राहक के साथ KFC से ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राहक का कहना है कि डिलीवरी पार्टनर ऑर्डर लेकर आया तो सही, लेकिन डिलीवरी किए बिना ही मौके से गायब हो गया और मोबाइल फोन बंद कर दिया। ग्राहक ने बताया कि डिलीवरी के लिए व्यक्ति ऑर्डर लेकर भाग गया और संपर्क नहीं हो सका। KFC के जिस स्टोर से ऑर्डर किया गया था, वहां शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन स्टोर मैनेजर द्वारा असंतोषजनक जवाब दिया गया, जिससे ग्राहक और ज्यादा नाराज हो गया।।