November 17, 2024

मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या

रायपुर

मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या

प्रदेश में भाजपा नेता की हत्या पर सियासत तेज

भाजपा नेताओं ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को करार दिया दोषी,

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने किया पलटवार

भाजपा नेता की हत्या बेहद दुखद है,

कांग्रेस इस घटना की कड़ी निंदा करती है,

मगर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया वह बेहद आपत्तिजनक है,

घटना पर पुलिस विवेचना कर रही है,

पर आप लाश की राजनीति शुरू कर दिए,

आप अवसवादिता देख रहे है, माओवादी घटना में हत्या हुई है उसपर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे है,

भाजपा मुद्दों के दिवालियापन से जूझ रही है और लाशों की राजनीति कर रही है,

यह बेहद आपत्तिजनक है, इसके पहले भी भाजपा का यह चरित्र सामने आया है,

प्रदेश में टारगेट किलिंग 2013 में हुई थी,

15 सालों में हमारे 178 से अधिक कार्यकर्ताओं की नक्सली घटना में हत्या हुई थी,

हमने उसे टारगेट किलिंग नाम नहीं दिया था,

भाजपा निचले स्तर से गिर चुकी है,

भाजपा को यह बात चुनाव आयोग से करनी चाहिए