April 3, 2025

सेक्टर 7 हाई स्कूल दषहरा मैदान में झांकी देखने रोज उमड रही है भारी भीड

IMG-20231021-WA0096


भाजपा प्रत्याषी रिकेष ने पहुंचकर माता के दरबार में टेका मत्था
भिलाई। युवा खेल एवं सांस्क्रतिक मंडल सेक्टर 7 हाईस्कूल दषहरा मैदान में प्रथम वर्ष सार्वजनिक दुर्गोत्सव कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बडी संख्या में श्रद्धालु यहां पर प्रतिदिन झांकी देखने व माता के दर्षन करने उमड रहे है। गत दिवस वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी रिकेष सेन ने भी यहां पहुंचकर माथा टेका और झांकी का अवलोकन किया । उनके साथ उनके समर्थक व आयोजन समिति के अध्यक्ष चिन्ना केषवल्लु, षैलेन्द्र सिंह, इम्मी, पदमानंद, राजू सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
00000