आज से नामांकन दाखिल को लेकर पुलिस की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था
फार्म भरने व जमा करने सिर्फ चार लोगों को दिया जायेगा प्रवेष-एसएसपी गर्ग
विधानसभा चुनाव में प्रत्याषियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने बांटी जाने वाली चेप्टी,लुगरा व रूपयों पर पुलिस की है पैनी नजर
भिलाई। एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर बताया कि 21 से 30 अक्टूबर तक सभी राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने हेतु कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। प्रत्याषियों को नामांकन दाखिल करने में कोई तकलीफ ना हो उसके लिए पूरी चौकसी व सुरक्षा उन्हें देने का कार्य दुर्ग पुलिस कर रही है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आज से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया षुरू होंगी। प्रत्याषियों को ही सीधा प्रवेष दिया जायेगा। समर्थक सौ मीटर दूरी पर ही रोक लिये जायेंगे। नामांकन दाखिल के समय विडियोग्राफी की व्यवस्था व पुलिस जवानों की तैनाती में तीन लेयर से होकर गुजरना पडेगा। प्रत्याषी अपने चार समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग ऑफिसर के पास जा सकेंगे। सुरक्षा के लिए बेरिकेटस भी लगाये गये है। साथ ही किसी भी राजनैतिक दलों के प्रत्याषियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने जैसी सामग्रिया जैसे षराब, लुगरा, कंबल, मादक पदार्थ, धन दौलत पर पुलिस की पैनी नजर है। हमने इसके लिए स्पेषल टीम भी गठित की है। जो इसपर सतत अपनी निगरानी करके उसे जब्ती की कार्यवाही में जुटी हुई है।
000