November 17, 2024

युवा खेल एवं सांस्क्रतिक मंडल द्वारा दषहरा के दिन किया जायेगा 60 फीट का रावण दहन



हर घर भगवा छायेगा फेम गायिका लक्ष्मी दुबे का होगा भव्य संगीतमय कार्यक्रम-चन्ना केषवल्लू
भिलाई। श्रीरामचन्द्र जी की लंका पर जीत अर्थात असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दषहरा पर षहर की प्रख्यात आयोजन समिति युवा खेल एवं सांस्क्रति मंडल एवं भिलाई इस्पात मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दषहरा पर्व का भव्य आयोजन सेक्टर 7 हाईस्कूल के पास दषहरा मैदान में किया जायेगा। आयोजन का यह 28वां साल है। इस साल दषहरा पर्व पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाष पाण्डेय होंगे एवं विषिष्ट अतिथ्यिों में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केडिया ग्रुप के वाईस चेयरमने नवीन केडियां करेंगे। वही विषेष रूप से रिकेष सेन, षलभ केडिया, संजीव फतेहपुरिया एवं ष्याममूर्ति राजू षामिल होंगेें। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष चन्ना केषवल्लू ने एक पत्रकारवार्ता में दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस साल हिन्दु स्वर साम्राज्ञी सुप्रसिद्ध गीत हर घर भगवा छायेगा फेम गायिका सुश्री लक्ष्मी दुबे के भव्य संगीतमय कार्यक्रम का जहां आयेाजन किया गया है वहीं इस साल रावण का 60 फीट फंचा व कुंभकरण व मेघनाथ का 40 फीट के पुतला का दहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त काकीनाडा आंध्र्रप्रदेष के सुप्रसिद्ध आतिषवाजी की के साथ ही आईपीएल स्तर की इलेक्ट्रानिक आतिष बाजी का भी आयेाजन किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस साल भी दषहरा के दिन रावण दहन में षामिल होने वाले वाले जनसमूह की सुविधाओ के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है जिसमें बैठने के लिए 8 हजार सोफा-कुर्सियां लगाया जायेगा वहीं गाडियों के पार्किंग के लिए दो स्थानों को निर्धारित किया गया है जिसमें गेस्ट पास एवं व्हीव्हीआईपी पासधारकों के लिए इस्पात क्लब सेक्टर 7 एवं समस्त जनों के लिए सेक्टर 7 हाईस्कूल मैदान में व्यवस्था की गई है। समूचे दषहरा मैदान सेक्टर 7 हाईस्कूल मैदान व इस्पात क्लब सेक्टर 7 में विषाल टॉवर बनाकर प्रकाष की भी अलग से इस बार व्यवस्था की गई है।
सुश्री लक्ष्मी दुबे के कार्यक्रम का सभी लोग अच्छे से आनंद ले सकें, इसके लिए समिति द्वारा 24बाई 36 फीट विषाल एवं 10 फीट उंचा स्टेज पर ट्रस एवं डिस्कोलाईट सहित 600 वर्गफीट विषाल एलईडी की विषेष व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से समस्त उपस्थित जन कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित दुर्गोत्सव के प्रथम वर्ष में प्रदर्षित भगवान हनुमान जी की बाल्यकाल एवं विभिन्न लीलाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्षन दषहरा के दिन भी भक्तों के लिए खुला रहेगा।
पत्रकारवार्ता में समिति के अध्यक्ष केषवल्लू के अतिरिक्त अन्द पदाधिकारियों में अमर प्रकाष राव, रविन्द्र सिंह, रविषंकर सिंह, जोगेन्द्र कुमार, सुदीप अग्रवाल, वषिष्ट वर्मा, हरिषंकर चतुर्वेदी, संतोष सिह, व्ही षिवराम, बी पदमनाभन एवं टी षंकर उपस्थित थे।
0000