April 16, 2025

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से भाजयुमो नेता अतुल ने की सौजन्य मुलाकात…

5b0a2c66-1b95-475f-8128-5d38aa4b2bf3

भिलाई। आज मुंबई प्रवास के दौरान महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे से सौजन्य मुलाक़ात की व आशीर्वाद लिया, साथ ही भिलाई में हर वर्ष होने वाले हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी दी, जिस पर शिंदे जी ने कहा आने वाले वर्ष व कार्यक्रम में ज़रूर आयेंगे इसके बाद ,#BhilaiCanDo ,parwat foundation का अंगवस्त्र पहनाया।

साथ ही प्रभु श्री राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ का राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेट किया, साथ ही मुख्यमंत्री जी हार्दिक अभिनंदन किया, माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ कुमार सानु जी प्रसिद्ध गायक के mbca दुर्गा पूजा ग्राउंड में एक साथ जाना हुआ ।

मैं मुख्यमंत्री जी का आभार धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। की मुझ जैसे कार्यकर्ता को उन्होंने इतना समय दिया ।

You may have missed