November 17, 2024

लोरमी ब्लाक गोंड खाम्ही के नवयुवक दुुर्गा उत्सव समिति पंडाल जसगीत के गीतो से हो रहा सराबोर

माता रानी के दर्शन के लिए उमड रही भक्तो की भीड

खाम्ही रेस्ट हाऊस पारा मे नवयुवक समिति के तत्वाधान मे माता दुर्गा के प्रतिमा पंडाल मे भक्तो की भीड बढती जा रही है जिसमे पहुंचने वाले श्रध्दालुओ मे जसगीत गायको की मंडलियाँ भी श्रध्दालुओ को अपनी ओर आकर्षित कर रही है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए मुकेश वैष्णव ने बताया की छत्तीसगढ की भक्ति परंपरा मे जसगीत का अपना अलग महत्व व विशेष स्थान है जिसमे मांदर थाप के साथ छत्तीसगढी भाषा से सजे गीतो मे अनायास ही मन झूमने को मजबूर हो जाता है माता की भक्ति का स्वरूप जसगीत के भाव मे अति सुन्दर प्रतीत होता है सप्तमी की रात्री को जगराता के नाम से जाना जाता है जिसे साते रात भी कहा जाता है जसगीत के गायक इस पूरे रात्रि काल मे अपने भाव विभोर गीतो से इस प्रकार सराबोर कर देते है की रात्रि के कठिन पलो मे भी भक्ति रूपी आन्नद का पल अपनी चरम स्थिति पर पहुंच जाता है रेस्ट हाऊस पारा के नवयुवक साथी भाव भजन के साथ दिन रात मेहनत करते हुए अपना कार्य कर रहे इस मौके पर जजमान के रूप योगेश मौर्य, नंदनी मौर्य और पुजारी राजू दुबे (पंडित जी लोरमी वाले )के साथ में संजय काठले, मुकेश वैष्णव,विनोद श्रीवास,धीरू वैष्णव,शिव काठले,सुनील वैष्णव,रवि वैष्णव, शंकर वैष्णव, मोहित साहू, संतोष रात्रे (निनी) अजय साहू,निखिल मोहरे, रमेश मरावी,विजय यादव, सशांक (चिंटू मौर्य),हितेश बघेल, गौतम तिवारी महराज, वीरेंद्र यादव,साहिल मौर्य, सूर्या साहू,नरेंद्र साहू सहित नवयुवक साथी लगे हुए है