May 9, 2024

सास-बहू को घेरने इस बार भाजपा-कांग्रेस ने की है फूलप्रूफ प्लानिंग.. अब बेटे अमित की नजर इस सीट पर

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने उम्मीदवारों की अपनी एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 विधानसभाओ के उम्मीदवारों के नाम शामिल है। यह सूची इसलिए भी अहम है क्योंकि जकाँछ ने जोगी परिवार की बहु ऋचा जोगी और कोटा से विधायक रेणु जोगी के नाम को भी शामिल किया है। हालांकि खुद अमित जोगी किस विधानसभा से मैदान में होंगे इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या जोगी कांग्रेस जिसकी राजनैतिक हैसियत पिछले चुनाव के बाद से लगातार छत्तीसगढ़ में गिरती रही है, वह इस बार फिर से कमाल कर पाएगी? और उससे भी अहम सवाल कि उपचुनाव में नामांकन रद्द्द होने की वजह से मैदान से बाहर रहने वाले अमित जोगी क्या इस बार माँ रेणु जोगी और पत्नी ऋचा जोगी की नैया पार लगा पाएंगे?

पिछले सात दशक की बात करें तो यहाँ से हमेशा से कांग्रेस ही बाजी मारती रही है। इस तरह कोटा की काट ढूंढ पाना हमेशा से ही भाजपा और दुसरे दलों के के लिए टेढ़ी खीर साबित होती रही है। 2006 में हुए उपचुनाव से अपनी जीत की शुरुआत करने वाली पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डॉ रेणु जोगी लगातार यहाँ से विधायक है। पिछली बार कांग्रेस के बजाये उन्हें जेसीसी से उम्मीदवार बनाया गया था तब भी उन्होंने कांग्रेस के विबोहर सिंह और भाजपा के काशी राम साहू को मात दी थी। तो क्या इस बार भी समीकरण डॉ रेणु जोगी या जेसीसी के अनुकूल है? शायद नहीं। भाजपा और कांग्रेस ने इस बार कोटा को फतह करने का फूलप्रूफ प्लानिंग तैयार कर रखा है। भाजपा में यहाँ से अपने फायर ब्रांड नेता और जूदेव परिवार के बेटे प्रबल प्रताप जूदेव को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह देखा जाएँ तो यहाँ की लड़ाई एक बार फिर से जोगी विरुद्ध जूदेव पर आकर ठहर गई है। वही कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को मैदान में उतारकर इस पूरी लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है। अब ऐसे में इस बार रेणु जोगी के लिए कोटा जीत पाना काफी चुनौती भरा होने वाला है।