November 17, 2024

रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए खरीदा फार्म, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अजीत कुकरेजा?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियो में खलबली मची हुई है। चुनाव के लिए जहां बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। तो दूसरी ओर अब नेताओं के बीच बागवत शुरु हो गए है। कांग्रेस ने उत्तर विधानसभा के लिए एक बार फिर विधायक कुलदीप जुनेजा को उत्तर विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और पार्षद अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म भी खरीद चुके हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा 3 पिछले तीन बार से पार्षद है।

बता दें कि रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा ने दावेदारी ठोकी थी। लेकिन पार्टी ने उसकी जगह वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा को एक बार फिर टिकट दिया है। जिससे अजीत कुकरेजा काफी नाराज चल रहे हैं।

You may have missed