रामनगर में जल्द खुलेगा कांग्रेस का केन्द्रीय कार्यालय
मुकेष के पक्ष में माहौल बनाने पूर्व साडाध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर भी निकल पडे हैं चुनाव प्रचार में
भिलाई। वैषाली नगर के कांग्रेस प्रत्याषी जल्द ही स्पर्ष हास्टिल के पास रामनगर में अपना केन्द्रीय चुनावी कार्यालय प्रारंभ करने जा रहे है। साथ ही कुरूद व घडी चैक के साथ केम्प में भी कांग्रेस का कार्यालय खुलने जा रहा है ताकि ब्लाॅक अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ता हर छोटी मोटी समस्या को लेकर सीधे प्रत्याषी तक न पहुंचकर ब्लाॅक अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ राय मषविरा करके कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य कर सकेंगे और रात को सभी आस पास के कार्यालय में काम करने वाले ब्लाॅक अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता केन्द्रीय कार्यालय पहुंचकर अपने अपने गली मोहल्ले व वार्डो की विस्तृत रिर्पोट केन्द्रीय चुनाव कार्यालय के प्रभारी को अवगत करायेंगे। चूंकि वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र आरएसएस सहित भाजपा का गढ है, भाजपा ने कई बार के पार्षद रहे रिकेष सेन को प्रत्याषी बनाया है जिनका उन्ही के पार्टी के लोग उन्हें नही पचा पा रहे है। कांग्रेस हर हाल में इस वैषाली नगर विस में चुनाव जीतकर की यह सीट भाजपा के लिए सुरक्षित है इस मिथक को तोडने के लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करने जुट गये है और कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष को जिताने अलग अलग स्तर पर लगातार बैठके ले रहे हैं व दौरा कर रहे हैं। पूर्व साडाध्यक्ष रहे भजन सिंह निरंकारी व लक्ष्मण चन्द्राकर के द्वारा केम्प क्षेत्र की बडी संख्या में आबादी को बसाया गया है, चूंकि वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र का केम्प एक बडा हिस्सा है। पूर्व साडाध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर लोगों के बीच जाकर अपने साडा के कार्यकाल में किये हुए सभी कार्यो के साथ ही प्रदेष सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच जहां बताने का कार्य कर रहे हैं वही इसके पूर्व दस साल रहे भाजपा विधायक द्वारा यहां कोई विकास कार्य नही कराने और केन्द्र सरकार की विफलाताओं को लोगों के बीच पहुंचकर व अपने स्तर पर पुराने व वरिष्ठ कांग्रेसी व बुजुर्गो से अपील करके मुकेष को जिताने लगातार कार्य करना प्रारंभ कर दिये है। वहीं भाजपा भी इस बार फिर यहां से अपना परचम लहराने दिन रात प्रचार प्रसार में जुट गये है। अब देखना यह है कि जीत का सेहरा कांग्रेस या भाजपा किसके सर पर बंधता है।
0000