April 11, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर ने अपने समर्थकों के साथ नेहरू नगर में किया जन सम्पर्क अभियान

634d26fe-1622-4c0e-8494-57172cbb6338

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का चुनावी अभियान जारी है। आज शुक्रवार को वैशाली नगर विधानसभा के

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर ने अपने समर्थकों के साथ ज़ोर शोर से नेहरू नगर वार्ड 4 में जन सम्पर्क अभियान किया ।
मुकेश चन्द्राकर ने आगे कहा की जनता से मिल रहे समर्थन से यह निश्चित कहा जा सकता है कि वैशाली नगर में अपितु पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पुर्ण बहुतमत से आ रहा है। 75 पार का नारा है निश्चित रुप से सत्य होता दिख रहा है

मुकेश चन्द्राकर चुनाव प्रचार के दौरान भी लगातार मैदान में पसीना बहा रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग समाज एवं सामाजिक प्रमुखों के साथ बैठकें मोहल्ला विकास समितियों एवं प्रमुख धार्मिक संगठन में लगातार स्थानीय लोगो से संपर्क एवं चर्चा का दौर जारी है।


कांग्रेस नेत्री प्रतिमा चंद्राकर , वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह , कांग्रेस नेत्री गुरमीत सिंग धनई , गिरी राव, छाया पार्षद भुनेश्वरी , अमित जैन, वार्ड अध्यक्ष अमित सिंह , किशन, संजू अजय गोविंद , कौशल यादव , बंटू शर्मा , करण , राजेश साहू , प्रियत नायर , मंजू दूबे , अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।