जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका प्रदेश संगठन मंत्री व पूर्व सभापति युवराज वैष्णव के साथ हजारों कार्यकर्ता नें किया काँग्रेस प्रवेश
भूपेश बघेल के अवहन् पर दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं अहिवारा विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व मे निर्मल कोसरे नें युवराज वैष्णव सँग हजारों जोगी कांग्रेस कार्यकर्तावो को कांग्रेस प्रवेश कराया
जोगी कांग्रेस के कदावर नेता युवराज वैष्णव पूर्व सभापति जामुल एवं प्रदेश संगठन मंत्री जोगी कांग्रेस के साथ वर्तमान पार्षद दुर्गा वैष्णव एवं उनकी टीम छाया पार्षद मनहरण बंजारे छाया पार्षद दुर्गा साहू छाया पार्षद गौरव उमरे छाया पार्षद पूर्णिमा साहू छाया पार्षद उत्तम देवांगन जोगी कांग्रेस के युवा नेता त्रिलोचन साहू लक्की बंछोर युवा नेता मुस्ताक अंसारी युवा नेता टीकम बंजारे युवा नेता भूपेंद्र ठाकुर युवा नेता प्रताप भानु वर्मा मनीष वर्मा नरेश यादव सनत ठाकुर फ़क़ीर वर्मा खिल्लू साहू अमृत ठाकुर रमेश साहू संतोष पाटिल राहुल साहिल वर्मा नीरा लहरी गौतरिहा साहू प्रकाश कुमार महिलवार विकाश वर्मा एवं शेखर साहू आनंद साहू पूर्णिमा बारले प्रीति निषाद अजनी साहू सोनिया निषाद राकेश गायकवाड़ शीतल वर्मा सोनकरिन बारले सुशीला बाई अंजलि यादव अंजली ठाकुर तामेश्वर निषाद उषा यादव अमरीका ठाकुर चंदा सींग राजकुमार वैष्णव सागर साहू टाकेश्वर छोटू साहू राजा हिमांचल कश्यप पारश निर्मल अक्षय सींग भारती सींग कुमारी ठाकुर हरीश वर्मा अश्वनी ठाकुर प्रीतम साहू गगन वर्मा आदि हजारों कर्यकर्तावो के साथ प्रवेश किया
साथ ही
निर्मल कोसरे जी नें सभा को सम्बोधित करते हुवे कहाँ की युवराज वैष्णव और उसके टीम नें जो विश्वास कांग्रेस के प्रति दिखाया है उसे कभी कांग्रेस टूटने नहीं देगा साथ घर मे कोई विवाद हो जाये और घर के लोग बट जाये पर बाद मे सब एक हो जाते है क्योंकि जो अपनापन है वो कभी खत्म नहीं होता साथ ही सभी साथियो के मान सम्मान की जिम्मेदारी हमारा है सभी को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की स्वतंत्रता दिया जायेगा ताकि कांग्रेस को घर घर तक मजबूती से पहुंचा सके और निश्चित ही युवराज वैष्णव की टीम की वापसी से कांग्रेस को मजबूती मिला है हजारों की संख्या मे कांग्रेस मे कार्यकर्तावो की वापसी से निश्चित ही मजबूती मिला और सब मिलकर कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार बनाएंगे
युवराज वैष्णव जी नें प्रवेश के बाद कहाँ की छत्तीशगढ़ मे युवाओं के लिए भरोसे की सरकार मिला है हमारे संशस्कृति को बढ़ाहवा देने का काम जो छत्तीशगढ़ की सरकार नें किया है जिसके चलते आज हमने कांग्रेस प्रवेश किया है और निर्मल कोसरे जैसे जमीनी युवा कार्यकर्ता को मौका मिलने से कार्यकर्ता को मजबूती मिला है और निश्चित ही विधानसभा चुनाव जीतेंगे और फिर से छत्तीसगढ़ मे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएंगे
इस कार्यक्रम मे जामुल नगर के उपाध्यक्ष सुनीता चेंनेवार एवं वार्ड 4 की पार्षद सरोजनी चंद्राकर वार्ड 6 के पार्षद संजय देशलहरे वार्ड 7 के पार्षद लेखराम साहू वार्ड 10 की पार्षद रामप्यारी वर्मा वार्ड 14 के पार्षद रामदुलार गुल्ली साहू वार्ड 18 के पार्षद तिलेश्वर देवांगन एल्डरमेन योगेश जंघेल डॉ वर्मा पूर्व पार्षद दिनेश नायक साथ ही आयुब खान लोकसभा प्रभारी अभिषेक मिश्रा जय हनुमान सेवा वाहनी प्रदेश अध्यक्ष डामेंद्र परघनिया युवा नेता अविनाश चंद्राकर ऋषभ घोष अजय जोशी अजय वर्मा राहुल पाल आदि उपष्ठित रहे