April 3, 2025

भरोसा बराकर है कांग्रेस सरकार पर, और इस बार आ रहे हैं मुकेश चंद्राकर !!!

IMG-20230826-WA0207

वैशाली नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी ने आज की जनसम्पर्क यात्रा के अपने दूसरे डोर टू डोर कैंपेन में वार्ड क्रमांक 29 कैंप 1,वृंदा नगर पहुंचे, उन्होंने अपने दौरे का प्रारंभ आंध्र स्कूल से किया और तत्पश्चात माता गौरी की पूजा की एवं जोत जावरा के दर्शन किए, श्री चंद्राकर के साथ चल रहे काफिले में आज कई सारी महिलाएं दिखीं जो हाथों में झंडा एवं पोस्ट पड़े मुकेश चंद्राकर जी के समर्थन में नारे लगा रही थी। इसी बीच मीडिया के कुछ साथियों से भी मुकेश चंद्राकर जी ने बात की और कहा कि मुझे वैशाली नगर की जनता पर पूर्ण विश्वास है कि वह मेरी जीत सुनिश्चित करेगी। उनका जगह-जगह तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। उन्होंने वार्ड नंबर 29 में स्थित मां दुर्गा मंदिर में वैशाली नगर की खुशहाली की कामना की ।जन संपर्क यात्रा के दौरान भारी जनसमर्थन मिला, सभी वार्ड सदस्य और वार्ड पार्षद पूरी रैली के दौरान अत्यधिक ऊर्जावान रहे।
कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से जनता में गजब का उत्साह है बाबा पुर्व उपाध्‍यक्ष बृजमोहन सिंह, समय लाल साहू, राम विश्‍वकर्मा,प्रभाकर जनबंधु, अरविंद राय, राजेश गुप्‍ता, जी राजू, श्मेरिक सिंह, श्ताहुउर, दुर्गा साहू, उमा शंकर, हसरत, इंजीनियर सलमान, संजीव साव डबलु, गुलाम उस्मानी, राजेश शर्मा,धर्मेंद्र वैष्णव और अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

You may have missed