भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने किया अंजोरा मंडल के मोहलई, कोटनी मालूद, बेलौदी, पीपरछेड़ी में जन सम्पर्क
कहा प्रदेश सरकार की नीतियों से लोगों में आक्रोश है अब आम जनता में परिवर्तन की लहर है
दुर्ग। ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर जन सम्पर्क यात्रा के तहत अंजोरा मंडल के मोहलई, कोटनी मालूद, बेलौदी, नगपूरा, बोरई, दमोदा खुर्शीडीह, खुरसुल, गनियारी, पीपरछेड़ी गांवों में पहुंचकर जनता से आर्शीवाद लेकर कमल फूल में बटन दबाने की अपील की। उन्होंने जन संपर्क यात्रा के दौरान लोगों के मिल रहे आपार जन स्नेह व समर्थन का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से लोगों में आक्रोश है अब आम जनता में परिवर्तन की लहर है । उन्होंने कहा कि आम जनता केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित है । लोगों के मिल रहे आर्शीवाद से उन्होंने दावा किया है कि था आने वाले समय भारतीय जनता पार्टी की होगी । उन्होंने कहा कि वें सदैव क्षेत्र की सर्वागिण विकास के पथ पर काम करेंगे और जनता की विश्वास पर खरा उतरेंगे।
श्री चंद्राकर ने ग्राम मोहलाई में छातागढ़ बाबा का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया व छातागढ़ बाबा का पूजा.अर्चना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की व ग्रामवासियों के साथ जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा के रीति.नीति से प्रभावित होकर स्थानीय अध्यक्ष यादव समाज रामनंद याद,ईश्वर यादव,चैतराम यादव,अशोक यादव,दिनेश यादव,खेमलाल यादव,कुम्भ लाल यादव, दुष्यन्त यादव भाजपा प्रवेश किया। जन सम्पर्क यात्रा में बूथ अध्यक्ष आनंद निषाद,जीतू देवांगन, सुखदेव देवांगन, डॉ नरेंद्र निषाद,ओम सिंग,ईश्वरी मारकंडे,मिलाप निषाद,छगन हिरवानी, केशव निषाद, केशव साहू,जय कुम्भकार आदि कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
०००