सभा के बीच में बच्ची को दिया मोदी ने आशीर्वाद, जाने पीएम ने बच्ची से क्या कहा
कांकेर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 6 दिन शेष है। वहीं भाजपा के केंद्री मंत्रियों का दौरा लगातार जारी है। आज ही प्रधानमंत्री कांकेर दौरे पर थे। पीएम मोदी ने कांकेर के गोविंदपुर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। मोदी जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी नजर पेंटिंग लेकर खड़ी एक बच्ची पर पड़ी। मोदी ने बच्ची की बनाई तस्वीर की तारीफ करते हुए उससे कहा कि मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा।
सभा के बीच में प्रधानमंत्री की नजर एक बच्ची पर पड़ी। बताया जा रहा है कि उस बच्ची ने पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई थी। पीएम मोदी ने पेंटिंग देखकर कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी है। मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं और तुमने इतनी अछि चित्र कला किया है। मोदी ने पुलिस के जवानों से कहा कि बेटी जो तस्वीर देना चाहती है ले लीजिए और मुझ तक पहुंचा दीजिए।
कांकेर ने पहले चरण में मतदान होना है
कांकेर छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है । कांकेर जिले में पहले चरण में मतदान होनी है। वहीं, दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को मतदान होगी।