April 11, 2025

1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवंबर 2023 को सेक्टर 2 सड़क 12 के समीप बैडमिंटन ग्राउंड में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती की गई

IMG-20231102-WA0215


समिति के सदस्यो के साथ साथ आस पास के रहवासी भईया-भाभी,अंकल-आंटी, बच्चे युवक – युवती उपस्थित थे आरती के पश्चात् समिति के सचिव कृष्णा चौहान ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर और लोगो को जागरूक करने भी वचन दिया गया शिव जी अर्पण सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवम समिति की युवतियां अंजली राजनल,पूजा राजनल,मीनाक्षी ठाकुर, मोनिका ,गरिमा,चारु,सरिता,निशा,सिद्धू,समिति के अध्यक्ष रोहन कुमार मून,उपाध्यक्ष विनोद कौशिक, सचिव कृष्णा चौहान,सुधांशु कोसे,योगेश रावत,राहुल यादव,उज्ज्वल,यश,अनूप,पोषण,कैलाश, अशीष,गामू,मयंक, कुलदीप,यश,वैभव,लला,पियूष, लव,जय, दिव्यांश समस्त सदस्य उपस्थित थे !