May 1, 2025

ईडी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान,

62

रायपुर ब्रेकिंग

ईडी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान,

ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे है,

दो घोषणा पत्र बीजेपी का जारी हुआ जो एक ईडी ने किया

मैं बीजेपी से पूछता हूं की आपका दुबई वालों से क्या संबंध है..?

क्यों लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई..?

जिम्मेदारी भारत सरकार की थी..?

क्रोनोलोजी समझिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आते है ईडी आती है,

ईडी और आईटी अगर यहां घूम रहे है तो पैसा कैसे पहुंच गया..?

बघेल जी के पास देना है वहां से खबर आई है,

फिर वहां से मेल आ जाता है..? जब मेल आपके पास आ जाता है तब आपके और उनके संपर्क है,

और संपर्क है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते..?

महादेव बंद क्यों नहीं हो रहा लगातार चल रहा है

उसका मतलब प्रधानमंत्री जी आपके संबंध है और पार्टी के लोगों के संबंध है..?

आपके द्वारा लेन देन हुआ है इसके कारण जांच नहीं हो रही..यह मेरा सीधा आरोप है

You may have missed