आयुक्त ने विधानसभा मार्ग की सफाई का किया निरीक्षण, डीआरएम ऑफिस के पास नाले की बारिश पूर्व सफाई करवाने दिए निर्देश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 2 क्षेत्र के तहत डीआरएम ऑफिस के पास के बड़े नाले का निरीक्षण जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान डीआरएम ऑफिस के पास के बड़े नाले के सम्पूर्ण क्षेत्र की बारिश पूर्व अच्छी तरह पूर्ण सघन सफाई करवाते हुए गन्दे पानी का निकास प्रबंध सुगम बनाये रखने का कार्य पूर्व निश्चित करने निर्देशित किया. आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन 9 क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा मार्ग की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय की उपस्थिति में किया और विधानसभा मार्ग में सतत मॉनिटरिंग कर अच्छी सफाई व्यवस्था कायम रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने छत्तीसगढ़ महालेखागार कार्यालय के पीछे निजी आवासीय कॉलोनी गेलेक्सी कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण कर निजी आवासीय क्षेत्र में रहवासियों के लिए निकाले गए अतिरिक्त सड़क मार्ग को प्रत्यक्ष देखा.