“डॉक्टर विकास आडिल को मिली एफ एम ए एस की मानद उपाधि “
भाटापारा:_ रायपुर में चल रही अमासीकोन इंटरनेशनल सर्जन कॉन्फ़्रेन्स में भाटापारा के सर्जन विकास आडिल को FMAS “फ़ेलोशिप इन मिनिमल इनवेसिव सर्जरी” की मानद उपाधि से नवाजा गया है । डॉक्टर विकास आडिल भाटापारा अंचल के एकमात्र लैप्रोस्कोपिक सर्जन है ।उनके भाटापारा में आने के बाद से अंचल के चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर विस्तार हुआ है ।पहले नगर में लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपी जैसी सुविधाएँ नहीं थी जो कि अब उनके आने से नगरवासियों को सुविधा मिल रही है । अपने अस्पताल मे 24 घंटे मरीज़ों की सेवा में लगे हुए होते हैं चाहे दिन हो या रात हो जब भी किसी को उनकी ज़रूरत पड़ती है वह हमेशा मदद के लिए तैयार मिलते है । कोरोना काल में उनके द्वारा की गई सेवा अभी भी सभी नगरवासियों को याद है और नगरवासी आज भी उसकी सराहना करते हुए नहीं थकते । उनके आने के बाद अब भाटापारा में सभी प्रकार के स्पेशलिस्ट हर महीने अपनी सेवाएँ दे रहे हैं जिनके लिए पहले भाटापारा वासियों को रायपुर जाना पड़ता था जैसे की हृदय रोग विशेषज्ञ ,किडनी रोग विशेषज्ञ ,स्वाँस रोग विशेषज्ञ,न्यूरो विशेषज्ञ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर आडिल अस्पताल में समय समय पर अपनी सेवा देने भाटापारा आ रहे है।डॉक्टर विकास चिकित्सा सेवा के अलावा अन्य सेवा कार्यों में निरंतर आगे रहते हुए अपनी भागीदारी निभाते हैं चाहे अंचल में होने वाली कोई भी खेल प्रतियोगिता हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम वो हमेशा सबके प्रोत्साहन के लिए आगे रहते हैं ।वही सबसे अच्छी बात ये है की अपने डॉक्टर पिता श्री जेके
आडिल की स्मृति में ग़रीब मरीज़ों का इलाज भी वे नि शुल्क करते है।नगर के सर्जन विकास आडिल को FMAS “फ़ेलोशिप इन मिनिमल इनवेसिव सर्जरी” की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर उनके शुभ चिंतकों सहित नगर वासियों ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।