हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मना छग राज्य स्थापना दिवस
न्यूयार्क के बोर्ड ऑफ गर्वनर डा.फिलिप व प्रो. पेरोमिता सेन मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
भिलाई। हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दुर्ग में न्यूयार्क के ब्रोनेक्स कम्यूनिटी कॉलेज सिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर इंटरनेशनल कोलेबे्रशन क्रेस्ट कनी एवं हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के मेंबर डा. नील फिलिप व न्यूयार्क के ब्रोनेक्स कम्यूनिटी कॉलेज सिटी यूनिवर्सिटी डायरेक्टर इंडिया सेंटर फार रिसर्च एंड कोलेब्रेशन की लेक्चरॉर प्रो. पेरोमिता सेन के मुख्य अतिथि में छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला के ऐकेडमिक डायरेक्टर दीप्ति तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम में उपस्थित विदेशी अतिथियों का स्वागत जहां छात्रों द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुसार उनको तिलक लगाकर व माला पहनाकर किया गया वहीं उनके स्वागत में स्वागत गीत और छत्तीसगढी नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं छग के राज्य स्थापना दिवस के बारे में अतिथियोंको विस्तृत जानकारी भी छात्रों द्वारा दी गई। जिसकी इन अतिथियों ने जमकर सराहना की।
ज्ञातव्य हो कि डॉ. नील फिलिप अब सांईस और एन्वायरमेंटल साइंस सिटी यूनिवर्सिटी न्यूर्याक के रसायन शाखा विभाग के चेयरपर्सन है तो प्रो. पेरोमिता सेन अर्थ साइंस और ऐंवायरमेंटल साइंस सिटी न्यूयार्क में रसायन शास्त्र विभाग में व्याखयाता है।
इस दौरान डॉ. नील फिलिप ने छात्रों को वेदर स्टेशन व क्लाइमेट चेंज से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। जबकि छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. पेरोमिता सेन ने कहा कि छात्रों को अपना भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर सुनहरे अवसर को हाथ से नही गंवाना है। शाला के एकॉडमिक डायरेक्टर दीप्ति तिवारी द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने अतिथियों द्वारा दिये गये मार्गदर्षन तथा अमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम शाला के एकॉडमिक डायरेक्टर दीप्ति तिवारी, डायरेक्टर ऑपरेशन मनीश तिवारी, निर्देशक बृजमोहन उपाध्याय, संयुक्त सचिव उमाकांत मिश्रा के योगदान से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य मनप्रीत फूलमाली, ऐकेडमिक कोऑर्डिनेटर हरविंदर कौर बंधु, प्रधानाध्यापिका शादिया परवीन एवं शाला के समस्त छात्र तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।
000