November 16, 2024

मतदान से ठीक पहले नक्लसियों ने कांग्रेस के दो नेताओं को दी जान से मारने की धमकी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में कल यानी 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें दूर्ग संभार की 8 सीटे तो वहीं, बस्तर संभाग की 12 सीटें शामिल है। नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव के चलते विशेष रूप से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बावजूद इसके आज नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं।

बता दें की पहले चरण के मतदान को 24 घंटे से भी कम समय रह गए हैं। ऐसे में नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टर से इलाके में दहशत फैल गई है। दरअसल, नक्सलियों ने चुनाव से पहले अलग अलग इलाकों में पर्चे लगाए हैं। पहाड़ी मंदिर के पास लगाए बैनर में BJP नेता की हत्या के बाद कांग्रेस के 2 नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है।

You may have missed