April 6, 2025

फर्जी एफडीआर के जरिए रेलवे को कंपनी लगा रही थी 16 करोड़ का चूना, केस दर्ज

741

फर्जी एफडीआर के जरिए रेलवे को कंपनी लगा रही थी 16 करोड़ का चूना, केस दर्ज

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पेंड्रारोड रेलवे लाइन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम कर रही हैदराबाद की कंपनी आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर रेलवे को 16 करोड़ रुपए का फर्जी एफडीआर देने का आरोप लगा है। इस मामले में सकरी पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को पेंड्रारोड रेलवे लाइन के 40 किलोमीटर के हिस्से के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम दिया गया था। इस काम की लागत करीब दो अरब 22 करोड़ रुपए है। ठेका देते समय सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में इरकॉन कंपनी ने इस कंपनी से 16 करोड़ 69 लाख रुपए का एफडीआर लिया था।

इरकॉन कंपनी ने जांच के दौरान पाया कि आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से जमा किया गया एफडीआर फर्जी है। एफडीआर में कंपनी के नाम और पता गलत था। इसके अलावा, एफडीआर की तारीख भी गलत थी।

इस मामले में इरकॉन कंपनी ने सकरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है।

यह मामला रेलवे में भ्रष्टाचार की एक बड़ी घटना है। यह घटना रेलवे के ठेके वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।