April 6, 2025

वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी का आज का दौरा वार्ड-35

IMG-20231110-WA0180

शारदा पारा में लोगो के बीच जा कर उनके समस्याओं को सुनना और आश्वासन दिया की अगर वो लोगो के आशीर्वाद से चुन के आते हैं तो सारे समस्याओं का समाधान करेंगे जनता स्कूल , किशन चौक आशादीप कालोनी से पार्षद कार्यालय तक लोगो से मुलाकात कर वोट करने की अपील की। ​​इस दौरान उनके साथ वार्ड के समस्त पदाधिकारी और वार्ड के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।