April 8, 2025

शराब के नशे में सड़क पर पड़े युवक को अज्ञात वाहन ने कुchla

IMG-20250406-WA0012

 

🛑 शरीर के ऊपर से निकल गया पहिया

भिलाई । जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदिनी रोड पर ग्राम खेरदा के पास शराब के नशे में सड़क पर पड़े युवक को अज्ञात भारी वाहन ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । राहगीरों से मिली सूचना पर जामुल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव में शादी में आए एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मृतक की पहचान शिव कुमार पटेल (30 साल) के रूप में हुई है। वह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के रीवा गहन गांव का रहने वाला था। 3 अप्रैल को अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में आया था।
शिव कुमार को शराब पीने की लत थी। गुरुवार की रात उसने शादी के दौरान काफी अधिक मात्रा में शराब पी ली थी। इसके बाद नंदिनी रोड में खेरदा स्थित हेमंत फैशन बाजार के सामने नशे में ही सड़क किनारे गिर गया और वहीं पड़ा रहा। इसी दौरान देर रात अज्ञात वाहन उसको कुचलता हुआ निकल गया।
वाहन का पहिया शिव कुमार के शरीर को कुचलता हुआ निकला
वाहन का पहिया शिव कुमार के शरीर को कुचलता हुआ निकल गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी दौरान गुजरे किसी राहगीर ने उसकी लाश देखी तो जामुल थाने को फोन पर सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचना दी गई।
जामुल पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला भिजवाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।