मोटर सायकल की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चोरी का आरोपी निकला लोकल डोंगरगांव का ही ,
मोटर सायकल को मोडिफाईडम कर व नंबर प्लेट बदल कर चलाता था । *त्रिस्तयरीय पंचायत चुनाव 2025 में आत्मानंद स्कुल ग्राउंड से किया था चोरी *, *मेमोरण्ड कथन देकर बरामद कराया मोटर सायकल क्रमांक होण्डा् कंपनी का CD110 DREAM क्रमांक CG08AM4099 चेचिस नंबर – ME4JC67HHKA039658 इंजन नंबर JC67EA1072407 रंग रेड ब्लेक*
*👉थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही*
*आरोपी:- पावेन्द्रा सेवता उर्फ पवन पिता स्वा0 कलाराम सेवता , उम्र- 37 साल, पता- वार्ड नं0 6 डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0,*
थाना डोंगरगांव – दिनांक 05.04.25 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 05.04.2025 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सुचना मिली कि आरोपी पावेन्द्रा सेवता उर्फ पवन पिता स्वा0 कलाराम सेवता , उम्र- 37 साल, पता- वार्ड नं0 6 डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0, एक मोटरसाइकिल का नंबरप्लेट बदलकर चला रहा है जो चोरी का है जो सूचना के आधार पर आरोपी से पुछताछ करने पर अपने पास एक मोटर सायकल को मोडिफाईड कर व नंबर प्लेहट बदल कर चलाना बताये जिसे पंचायत चुनाव के दौरान आत्मानंद स्कूल से चोरी करना बताया आरोपी के कब्जेा से मोटर सायकल क्रमांक होण्डाा कंपनी का CD110 DREAM क्रमांक CG08AM4099 चेचिस नंबर – ME4JC67HHKA039658 इंजन नंबर JC67EA1072407 रंग रेड ब्लेCक को जप्त कर आरोपी गिर0 कर मान0 न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया