परमेश्वरी मंदिर भवन परिसर के दोनों द्वारों का नामकरण देवांगन कुल के प्रथम पुरोधा आदि पुरुष दीपचंद एवं आदि माता हरिणी के नाम पर किया गया

भिलाई। परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि के अवसर पर परमेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के अंतिम दिन कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आज कथा में आचार्य डॉ नीलेश शर्मा ने सावित्री कथा, नारी महिला, गायत्री पुरश्चरण वर्णन, मां कालरात्रि-महागौरी-सिद्धिदात्री की कथा का वर्णन करते हुए उनकी महिमा बताई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक श्रीमद् देवी भागवत में चढ़ौत्री चढ़ाई।
आज कथा स्थल पर देवी भागवत पुराण की महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित
महिलाओं ने अपने घर से लाए आरती की थाली से आरती की। इसके बाद श्रीमद् देवी भागवत पुराण की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें आचार्य डॉ नीलेश शर्मा, मुख्य यजमान घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन, सहायक यजमान सत्यपाल देवांगन एवं उनकी पत्नी इन्दु देवांगन सहित देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारी गण विनोद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, दिनेश देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, राजू देवांगन, श्रवण देवांगन, मकरध्वज देवांगन, जयश्री देवांगन, महेश्वरी देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, शकुंतला बांकुरे, गायत्री देवांगन, मधुबाला देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।
माता परमेश्वरी की आरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई। वापसी के बाद मंदिर में समिति की जसगीत टीम ने देर रात तक जसगीत का गायन किया। पूरा मंदिर परिसर भक्ति पूर्ण माहौल से सराबोर रहा।
अष्टमी के पावन अवसर पर अपने पुरोधाओं को सम्मान देते हुए उनकी स्मृति में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर भवन परिसर के दोनों द्वारों का नामकरण देवांगन कुल के प्रथम आदिपुरुष दीपचंद द्वार एवं आदिमाता हरिणी द्वार के नाम पर करने की घोषणा की। इसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और जयकारा लगाया। सभी श्रद्धालुओं को भोग प्रसादी का वितरण किया गया।
6 अप्रैल को रामनवमीं का महोत्सव मनाया जाएगा। प्रातः 9.00 बजे से वेदी पूजन, हवन, जोत जवारा विसर्जन, कन्या पूजन, सम्मान समारोह एवं भोग भंडारा का आयोजन होगा।
———-
प्रकाशनार्थ अनुरोध के साथ सादर
आपका ही,
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई
मो. 9407983175 पर