November 15, 2024

साजा विधानसभा में मंत्री रविन्द्र चौबे, भटगांव में कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने डाला वोट

रायपुर। ​छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। बेमेतरा में छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब प्रत्याशी ईश्वर साहू अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, पत्नी सती साहू के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं।

वहीं बेमेतरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे भी मतदान करने पहुंचे हैं। उन्होंने परिवार सहित अपने गृह ग्राम मौहाभाटा में मतदान किया। रविन्द्र चौबे लगातार 9 वीं बार विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। साजा विधानसभा प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट में शामिल हैं।

बिलाईगढ़ विधानसभा के बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन ने अपने गृह ग्राम में मतदान किया है। सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े ने मतदान किया, उन्होंने बतरा के मतदान केंद्र क्रमांक 201 में मतदान किया। बलौदा बाजार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने भी मतदान किया है। सक्ती विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ खिलावन साहू ने नगरदा में मतदान किया।

इधर भरतपुर सोनहत के विधायक कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने अपने गृह ग्राम साल्ही के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुँचकर मतदान किया। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की । मतदान के बाद आईबीसी 24 से बातचीत में उन्होंने फिर से अपनी जीत का दावा करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही।

वहीं जैजैपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी कृष्णकांत चंन्द्रा ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया है। वहीं जैजैपुर विधानसभा के विधायक व बसपा प्रत्याशी केशव प्रसाद चन्द्रा ने भोथीडीह में मतदान किया है।

पत्थलगांव में छत्तीसगढ़ में सबसे उम्रदराज कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह ने मतदान किया है, इसके साथ ही पत्थलगांव विधानसभा से नौंवी बार भी चुनाव जीतने का दावा किया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र से मतदाताओं में उत्साह होने की बात कही है।

सूरजपुर में प्रेमनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह ने मतदान किया है, शिवपुर गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 162 में उन्होंने मतदान किया है। सूरजपुर से ही प्रेमनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने मतदान किया, पटना गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 136 में उन्होंने मतदान किया।

इसके पहले बीच प्रत्याशी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया है। कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा प्राथमिक शाला में मतदान किया है।

इधर बिलाईगढ़ विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें और उनके पति ने भी अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में अपना मत डाला है।

इधर आरंग से कांग्रेस के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया मतदान करने आरंग पहुंचे हुए हैं, वोट डालने के पहले शिव डहरिया ने महामाया मंदिर पहुंच कर सह परिवार दर्शन किया और पूजा पाठ करने के बाद वोट डालने गए। मंत्री शिव डहरिया ने आरंग के लोधीपारा स्कूल में सह परिवार मतदान किया है।

भिलाई में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भिलाई नगर से भाजपा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे ने अपने परिवार के साथ ईएमएमएस सेक्टर 9 में मतदान करने पहुंचे। करीब आधे घण्टे लाइन में खड़े रहने के बाद मतदान करने उनकी बारी आई। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भिलाई में अब बदलाव होने जा रहा है और इस बार भिलाई की जनता अपने शहर को अपराध और जुआ सट्टा से मुक्त करने जा रही है।

धमतरी के कुरूद के पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्यासी अजय चंद्राकर ने मतदान किया है, अपने पत्नी और पुत्र के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे और बूथ क्रमांक 175 में मतदान किया। सेल्फी जोन में सहपरिवार ने फोटो खिंचवाई। अपनी जीत और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा ।

You may have missed