सूर्यकान्त राठौड़ ने पार्षदों, अधिकारियों की प्रथम परिचयात्मक बैठक

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने पार्षदों, अधिकारियों की प्रथम परिचयात्मक बैठक में वार्डों की समस्याओं, जनशिकायतों पर चर्चा कर ली जानकारी, दिए निर्देश गर्मी में पेयजल समस्या स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारी तालमेल बनाकर दूर करें0
रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 कार्यालय में पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हालने के पश्चात जोन के तहत वार्डों के पार्षदों एमआईसी सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार, श्री अवतार भारती बागल, पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, श्रीमती रामहिन कुर्रे,श्री शेख मुशीर, श्री खगपति सोनी,जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे, जोन 2 और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रथम परिचयात्मक बैठक ली. सभापति ने बैठक में वार्ड पार्षदों से वार्डों की समस्याओं पर चर्चा कर जानकारी ली और अधिकारियों से जोन के सभी वार्डों की जनशिकायतों पर चर्चा कर जानकारी ली और जनहित में कार्य करने की दृष्टि से आवश्यक निर्देश दिए.सभापति ने निर्देशित किया है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम रायपुर के अधिकारीगण आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें और गर्मी में लोगों को होने वाली पेयजल समस्याओं को त्वरित रूप से दूर करवाएं.