May 3, 2025

बीजेपी के “सरकार गठन के बाद झीरम की जांच होगी“ वाले बयान पर सीएम बघेल का कटाक्ष,

18

रायपुर

बीजेपी के “सरकार गठन के बाद झीरम की जांच होगी“ वाले बयान पर सीएम बघेल का कटाक्ष,

उस समय किसने रोका था उन्हें,

धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था

अडंगा डालने का काम किसने किया था..?

अब किसी भी प्रकार की बात करने में कोई संकोच नहीं है

शर्म भी नहीं आती

उनकी सरकार थी, सीबीआई जांच हो यह विधानसभा में पारित किया था

भारत सरकार से जब आदेश आया तब उसे दबाकर क्यों रखा था

रमन सिंह जी पता नहीं किस प्रकार के बयान लिखते और जारी करते है

क्योंकि सभी घटनाओं के लिए वही जिम्मेदार है

छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी अब वह बोले या नहीं बोले जांच होगी

You may have missed