छत्तीसगढ़ में लगा पहला स्मार्ट एटीएम कोहाका आर्य नगर में हुआ शुभारंभ
भिलाई 25 नवंबर 2023।छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार स्मार्ट एटीएम का लोकार्पण आज माही इन्नोवेटिव सॉल्यूशन के डायरेक्टर विजय राठौड़ और देवाशीष गुप्ता के द्वारा किया गया है। यह एटीएम फवारा चौक में लगाया गया है, जहां पर आम जनता को हवाई यात्रा बुकिंग से लेकर 26 तरह की सुविधाएं एक ही स्मार्ट एटीएम में मिलेगी। इसके पूर्व पांच राज्यों में असम, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और गोवा जैसे राज्यों में एटीएम मशीन लगाई जा चुके हैं। यह एसबीआई के एटीएम मशीन जैसे ही कार्यकर्ता है। इस मशीन में सुविधा ज्यादा दिया गया है इसलिए इसे स्मार्ट एटीएम का नाम दिया गया है और चार्ज भी नहीं लगता है। जो बैंक द्वारा निर्धारित किया गया है। उसी के अनुरूप चार्ज लगता है। जो प्राइवेट हवाई यात्रा ट्रैवल्स रेल यात्रा में दूसरे एजेंट को टिकट पर 500 से ₹400 लगता है वह स्मार्ट एटीएम में सिर्फ ₹100 ही लगते हैं। इसे कोई भी ऑपरेट आसानी से कर सकता है। लोन भरने की भी सुविधा इसमें उपलब्ध है। 2017 से यह भारत में पहली बार स्मार्ट एटीएम कंपनी के द्वारा बनाया गया है।जो लगातार आज हर प्रदेश में धीरे-धीरे एमवी माही ग्रुप कारोबार बढ़ाते जा रहा है। स्मार्ट एटीएम को लगाने में मात्र 3 लाख रुपय का खर्चा आता है और प्रत्येक माह इससे 20 से 25 हजार रुपए अर्जित किया जा सकता हैं। आज देश में अग्रणी भुगतान और सेवा एग्रीमेंट में से एक है ,26 प्रकार की सेवा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। स्मार्ट एटीएम में सभी सुविधाएं उपलब्ध कहीं जाने की आवश्यकता आम जनमानस को नहीं पड़ेगी।