पार्षद सोनी द्वारा सतपाल सिंह से की गई मारपीट व पगडी उतारने के मामले का हुआ पटाक्षेप
माफी मांगने पर सतपाल ने दिखाई दरियादिली, कर दिया पिता पुत्र दोनो को माफ
समझौता कराने में पार्षद सुभद्रा सिंह, अनिल सिंह व कोतवाली टीआई ने निभाई मुख्य भूमिका
सतपाल ने इसे राजनैतिक मुद्दा मुझे नही बनाना, अब दोनो मिलकर करेंगे कांग्रेस की मजबूती के लिए काम
सतपाल के टॉवर पर चढने के बाद पार्षद व उनके पुत्र की हुई थी गिरफ्तारी
भिलाई। सेक्टर दस पूर्व के पार्षद अभय सोनी एव उनके पुत्र अमन सोनी द्वारा गत दिवस सेक्टर 10 के ही निवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता सिक्ख युवक सतपाल सिंह के साथ की गई मारपीट और उसके पगडी को उतार कर अपमान करने के मामले का पटाक्षेप होगया। इस मामले को सुलझाने में पार्षद सुभद्रा सिंह एव कांग्रेसी नेता अनिल सिंह के साथ ही कोतवाली थाना के टीआई की सराहनीय भूमिका रही। पार्षद द्वारा माफी मांग लेने से सतपाल सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए पार्षद अभय सोनी एवं पुत्र अमन सोनी को माफ कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि गत 19 नवंबर की रात्रि सेक्टर दस पूर्व के पार्षद अभय सोनी द्वारा सेक्टर 9 चैक पर एवं कोतवाली थाना सेक्टर 6 में भी पुलिस के सामने सतपाल के साथ मारपीट की गई थी और उनका पगडी उतार दिया गया था। इस मामले को लेकर सतपाल द्वारा धारा 294, 295 ए, 323, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नही किया गया था। सतपाल सिंह अपने साथ हुए मारपीट के बाद से काफी दुखी था, इसलिए 24 नवबर को अल सुबह वे सेक्टर 10 के टॉवर पर चढ गये उसके बाद सुभद्रा सिंह, अनिल सिंह, सांसद विजय बघेल, सहित कई लोगें के कहने पर भी वे टॉवर से नही उतरे। सतपाल का कहना था कि जब तक पुलिस पार्षद अभय सोनी एवं उसके पुत्र अमन सोनी को जब तक गिरफ्तार नही करेगी तब तक टावर से नही उतरूंगा के बाद पुलिस टीम बनाकर पार्षद के घर पहुंचकर पार्षद एवं उसके पुत्र को गिरफ्तार की और दोनो के गिरफ्तारी का न्यूज और फोटो जब पुलिस ने सोशल मीडिया में डाला उसके बाद सतपाल ने सेक्टर 10 पश्चिम की पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह से कंफर्म किया कि वास्तव में ये दोनो गिरफ्तार हुए है कि नही, जब पार्षद सुभद्रा सिंह ने कहा कि नही हकीकत में दोनो गिरफ्तार हो गये है जब जाकर सतपाल टावर से नीचे उतरा और पार्षद सुभद्रा सिंह व कांग्रेसी नेता अनिल सिंह के साथ सीधे थाना पहुंचा। उसके बाद आरोपी अभय सोनी और अमन सोनी को कोर्ट में हाजिर करने ले जाया गया जहां पार्षद सोनी उसके पुत्र ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली। उसके बाद सतपाल सिंह ने पार्षद सुभद्रा सिंह और कांग्रेसी नेता अनिल सिंह के कहने से दोनो पिता पुत्र को माफ कर दिया। उसके बाद पार्षद अभय सोनी एवं पुत्र अमन सोनी को जमानत मिल गई।
बॉक्स में
मामले के पटाक्षेप होने पर पार्षद सुभद्रा सिंह ने सतपाल सिंह और पार्षद व उनके पुत्र को कराया मुंह मीठा
कहा दोना आपस में मिलकर सेक्टर 10 के विकास और कांग्रेस की मजबूती के लिए करो काम
दुर्ग न्यायालय से आने के बाद देर शाम को पीडित सतपाल सिंह एवं सेक्टर दस पूर्व के पार्षद अभय सोनी व उनके पुत्र भिलाई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह के निवास पहुंचे। इस दौरान श्रीमती सुभद्रा सिंह ने दोनो को पुरानी बातों को भूलकर आपस में मिलकर रहने एवं सेक्टर 10 के विकास के लिए तथा कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करने की बात कही जिसे दोनो ने सहजता से स्वीकार किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता अनिल सिंह ने सतपाल सिंह एवं अभय सोनी तथा अमन सोनी को आपस में गले मिलवाया एवं सुभद्रा सिंह ने इस दौरान इन तीनों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
बॉक्स में
पार्षद द्वारा पगडी उतारने से मैं था बहुत दुखी,नही आ रही थी उस दिन से मुझे नींद
पीडित सतपाल सिंह ने हमारे संवाददाता से बताया कि घटना वाली रात को मेरे साथ मारपीट तो की गई लेकिन मेरी पगडी उतार दिये थे जिसके कारण मुझे बिना पगडी के रहना पडा था और उसी हालत में मुझे मुलाहिजा कराने जाना पडा। इनके द्वारा मेरी पगडी उतार दी गई थी जो सिक्ख समाज का बहुत बडा अपमान था, इसके कारण मुझे घटना की रात से नींद नही आ रही थी और पुलिस इनको गिरफतार नही कर रही थी, इसलिए मुझे टॉवर पर मजबूरी बस चढना पडा। मेरा नेता देवेन्द्र यादव एवं पार्षद सुभद्रा सिंह व अनिल सिंह है, मैं इस चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मजबूती से काम किया लेकिन पार्षद सोनी द्वारा गलतफहमी का शिकार होने के कारण मुझ पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया था, जिसके कारण मेरे साथ ऐसी घटना घटित हुई।
बॉक्स में
सांसद विजय बघेल के आश्वासन से नही दोनो को गिरफ्तार होने के कारण टॉवर से उतरा
मेरे टॉवर पर चढने व उसके बाद उतरने के मामले को लेकर सोशल मीडिया में यह समाचार प्रसारित किया जा रहा है कि मेरे टॉवर पर चढने के दौरान सांसद विजय बघेल आये थे और उनके द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया तब मैं टॉवर से उतरा हूं यह सरासर गलत है। सांसद विजय बघेल जी आये थे और टॉवर से मुझे उतरने के लिए कहा था, मैंने साफ कह दिया था कि मुझे इस मामले में राजनीति नही चाहिए। मुझे इस मामले को राजनीतिक नही करना है, ये मेरा सामाजिक मुद्दा हेै, जब तक मेरी मांग पूरी नही होगी तब तक मैं नही उतरूंगा। इस दौरान सांसद बघेल के अलावा पार्षद सुभद्रा सिंह व कई अन्य लोग आये थे जो मुझे टॉवर से उतरने के लिए कह रहे थे लेकिन मैंने साफ मना कर दिया कि जब तक मेरे साथ घटना घटित करने वालो दोनो लोग गिरफ्तार नही हो जाते तब तक नही उतरूंगा। जब पुलिस ने दोनो पिता व पुत्र को गिरफ्तार की और वाटसप में फोटो मैसेज किये उसके बाद मैं अपने नेता पार्षद सुभद्रा सिंह से कन्फर्म कराया कि वास्तव में गिरफ्तार हुए है कि नही जब श्रीमती सुभद्रा ने कंफर्म होकर कहा कि नही दोनो गिरफ्तार हो गये तब जाकर मेैं टॉवर से उतरा।
0000