November 14, 2024

विधायक शिवरतन शर्मा ने गुरुद्वारा में मत्था टेक लिया आशीर्वाद

 

भाटापारा :_ सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मदिवस पर विधायक शिवरतन शर्मा ने अपनी सहधर्मिणी सीमा शर्मा के साथ गुरुद्वारा पहुंच कर गुरुद्वारा साहब में मत्था टेक कर गुरुग्रंथ साहब का आशीर्वाद लिया एवं गुरु सिंह सभा मैं उपस्थित सिख समाज के नागरिकों को गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर बधाई दी।
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि सिख समाज का इतिहास गौरवशाली इतिहास रहा है जिनकी बुनियाद ही त्याग तपस्या एवं बलिदान से बनी है आज अगर हिंदू समाज अपने अस्तित्व पर कायम है तो वह सिख गुरुओं की शहादत का ही परिणाम है
हिंदू समाज के बचाने के लिए जहां सिख गुरुओं ने कुर्बानी दी है वही देश की आजादी के लिए कुर्बान होने में सबसे ज्यादा योगदान सिख समाज का ही है
यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि जिस समाज का इतिहास ही त्याग एवं बलिदान से भरा पड़ा है उन्हें 1947 तथा 1984 के भीषण दंगों का सामना करना पड़ा 1947 के बंटवारे के समय जहां पश्चिमी पंजाब से लोग अपना घर बार त्याग कर यहां शुरुआती दिनों में कष्टप्रद जीवन का सामना करना पड़ा
वही 1984 के दंगों में सिख समाज की भरी-भरी दुनिया लोगों ने उजाड़ दी
इस अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा एवं उनकी सहधर्मिणी सीमा शर्मा को सिख समाज के द्वारा शाल भेंटकर सम्मानित किया गया इस दौरान विधायक शिवरतनशर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं में लंगर भी वितरित किया।