May 9, 2024

छत्तीसगढ़ में पहली बार नहीं मिलेगा किसी दल को बहुमत?.. देखें क्या है पोल ऑफ़ पोल्स के आंकड़े

रायपुर: अलग-अलग न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसीज ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर परिणाम पूर्व एक्जिट पोल जारी कर दिए है। बात करें इन पांच में से छत्तीसगढ़ राज्य के पोल की तो अलग-अलग एजेंसी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के पक्ष में परिणाम दिखाएँ है। एजेंसीज ने जहाँ भाजपा को अधिकतम 45 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करते हुए आकंड़े सामने रखे है तो कांग्रेस को भी 50 के करीब सीटों पर जीत की बात कही है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या छत्तीसगढ़ में इस बार हंग असेम्बली के आसार है? क्या किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं होगा? हालांकि इसकी संभावना नगण्य है।

छग में कुल 90 सीटें है। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 46 है। एक्जिट पोल के जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो हंग असेम्बली की स्थिति में गेंद छोटे दल या निर्दलीयों के पाले में होता है। अगर छत्तीसगढ़ के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो ऐसी स्थिति यहाँ कभी पैदा नहीं हुई और यदि बहुमत के लिए दो-तीन सीटों की जरूरत पड़ी तो दोनों ही दल इसका जुगाड़ बिठा लेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि हंग असेम्बली के हालात में ऐसे विधायक किस दल को अपना समर्थन देंगे।