November 23, 2024

3 दिन में रणबीर कपूर की फिल्म ने मचाया धमाल, तोड़े कमाई के ये रिकॉर्ड्स

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। फिल्म 3 दिन में ही भारत में 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब इस वर्ष बंपर कमाई करने वाली पठान, जवान और गदर 2 को पीछे करने की होड़ में है। एनिमल फिल्म ने देश के अलग-अलग भागों में कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। गुजरात एवं दिल्ली में फिल्म में सिंगल डे में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। यहां देखें बाकी किन फिल्मों को पीछे किया।

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल दर्शकों को थिएटर्स में खींच रही है। फिल्म की ओपनिंग बहुत जबरदस्त रही। पहले रविवार को 70 करोड़ के लगभग कमाई करने के बाद फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल हिंदी में निरंतर 3 दिनों तक 50 करोड़ से अधिक रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। पहले दिन इसकी नेट हिंदी कमाई 54.75 करोड़ थी। दूसरे दिन इसकी कमाई 58.37 करोड़ पहुंची। तीसरे दिन फिल्म की एस्टीमेटेड कमाई 64 करोड़ के आसपास है। इससे पहले शाहरुख कान की पठान और जवान लगातार 2 दिनों तक 50 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं।

एनिमल ने दिल्ली में सिंगल डे में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। तीसरे दिन फिल्म ने यहां 9.98 करोड़ रुपये कमाए तथा ऑक्यूपेंसी 92 प्रतिशत रही। इससे पहले जवान के नाम यह रिकॉर्ड था। शाहरुख खान की जवान ने तीसरे दिन 9.88 करोड़ रुपये कमाए थे। एनिमल ने तीसरे दिन गुजरात में 7.30 करोड़ रुपये कमाए। यहां थिएटर्स की ऑक्यूपेंसी 66 प्रतिशत थी। इससे पहले गदर ने 15 अगस्त को 7.07 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे देखने के लिए 83 प्रतिशत सिनेमाघर भरे थे। एनिमल अब गुजरात में सिंगल डे में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

इस वर्ष 3 दिनों यानी वीकेंड में हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में एनिमल दूसरे नंबर पर है। जवान ने 180.45 करोड़ कमाए थे। एनिमल की कमाई 177 करोड़ के आसपास रही। पठान की कमाई 161 करोड़ थी। वही बात यदि अडवांस बुकिंग की करें तो 4 दिसंबर सुबह तक ऑल इंडिया 5 लाख के लगभग टिकट बुक होने की खबर है