April 29, 2025

एचटीसी के युवा संचालक इन्द्रजीत सिंह ने विधायक रिकेश को दिया बधाई


भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन को पुष्प गुच्छ
भेंट कर एचटीसी के युवा संचालक इन्द्रजीत सिंह ने किया। इस दौरान
उन्होंने रिकेश के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान ट्रांसपोर्टर,
मलकीत सिंह एवं अनिल  सिंह ने भी रिकेश को अपनी  शुभकामनाएं दी।