नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन ने निगम अफसरों से कहा साफ शब्दों में
अब बदल गई है सरकार, आप भी बदल ले अपने काम करने के तौर तरीके
पांच सालों से निगम क्षेत्र में ठेकेदारों को प्रताडित कर 18 प्रतिशत का किये जाने वाला खेल करेे तुरंत बंद
गोमास्ता, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन जैसे प्रमाण पत्रों में नही होनी चाहिए अवैध वसूली
भिलाई। वैेशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन इन दिनों निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के बीच पहुंचकर जहां एक ओर परिचायात्मक बैठके लें रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अफसरों को तल्ख लहजे में ये कह रहे है कि अब सरकार बदल गई है, तीन दिसंबर को परिणाम आने के बाद प्रदेेश में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद आप सबको अपने काम करने के तौर तरीकों को बदलना होगा। ये सारी बातें शुद्ध हिन्दी भाषा में उन्हें कह दिया हूं। निगम पहुंचे विधायक रिकेश ने निगम अधिकारियों से कहा कि पिछले पांच सालों तक निगम क्षेत्र में जो 18 प्रतिशत का खेल ठेकेदारों को प्रताडित करके लिया जा रहा था उसे तुरंत बंद करें। अफसर अपनी कार्यशैली में सुधार लाये। गोमास्ता, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन जैसे प्रमाण पत्रों में अवैध वसूली ना हो और उसकी शिकायत भी मुझ तक नही आये इसका खास ख्याल निगम अफसर व बाबू ध्यान देें। दूसरा निर्णय देशी व अंग्रेजी शराब दुकानें के चखना सेंटर को लेकर था, ये सारी दुकाने अब आउट क्षेत्र में संचालित हो, ताकि माताएं, बहने, युवतियां व स्कूली बच्चे और युवा इनकी नजर से दूर रहे। 10 दिन के भीतर निगम अधिकारी इस पर काम करें।
00000