एमएलए रिकेश ने पुलिस अफसरों को दिये निर्देश, कहा रात 11 बजे के बाद ढाबा व होटल नही होंगे संचालित
निगम करेगी दुकाने सील, पुलिस करेगी मालिक पर एफआईआर,
डबल इंजन की सरकार महादेव एप्प के आरोपियों पर कसेगी शिकंजा
भिलाई। आज दोपहर अपने लव लश्कर के साथ 8-10 गाडियों में सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा व सीएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों से परिचात्मक बैठक लेने के बाद वैशाली नगर विस क्षेत्र अपराध मुक्त कैसे हो उस पर सकारात्मक चर्चा किये। विधायक रिकेश सेन ने पुलिस के अधिकारियों को भी स्पष्ट कर दिया है कि रात 11 बजे के बाद कोई भी ढाबा व होटल मेरे विधानसभा क्षेत्र में चालू नही रहेगा। चार पहिया वाहनों में रईसाजादों को जो गाडियों में शराब और स्नेक्स परोसने का काम ढाबा व होटल मालिक कर रहे हैं, उनसे आज रात से ही निगम व पुलिस का अमला सीधे कार्यवाही करेगा। यदि गलती पाई जायेगी तो निगम उसका गोमास्ता सहित अन्य लाइसेंस निरस्त करेगी और दुकानों में सील करने से भी नही छोडेंगे। पुलिस ढाबा मालिक के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज करेगी और उनको जेल का रास्ता दिखायेंगी।
वहीं बार संचालकों को भी आडे हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि बार संचालक जाग जाये, उन्हें रात 12 बजे तक शराब पिलाने का लाइसेंस दिया गया है, ना कि रात 12 बजे के बाद शराब सप्लाई करने का लायसेस दिया गया है यदि ऐसा करते पाये जायेंगे तो उनपर भी कार्यवाही होगी। ट्राफिक पुलिस के हवलदार और टीआई आम जनता से अच्छा व्यवहार करे, चालान के नाम पर पिता के सामने पुत्र का और मां के सामने पुत्री का नाम पर बेइज्जत करने का काम ट्राफिक पुलिस ना करें। यदि गलती है तो चालानी कार्यवाही की जाये लेकिन नियम व कायदों के तहत करें। जर्बदस्ती चाबी छीनना, गाली गलौच करना, गाडियों में डंडा मारना व अभद्र व्यवहार अब ना हो जो कांग्रेस राज्य में होता था। ट्राफिक पुलिस चालानी कार्यवाही के लिए सख्ती अपनाएं तो सिर्फ और सिर्फ लंबे बाल वाले नौजवानों, बुलेट में फट फट की आवाज वालों, बिना नंबर वाले और तीन सवारी चलने वाले वाहनों पर कडाई बरते। आज रात से ही मेरे विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर से लेकर षीतला काम्पलेक्स तक पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करेगी। साथ ही रात 10 बजे के बाद जो लोग चार पहिया वाहनों में घूम रहे है, उनकी चेकिंग करेगी कि चालक व गाडी में बैठे लोग षराब के नशे मे तो वाहन नही चला रहे हैं। उन्हें पकडने का निर्देश भी मेरे द्वारा दिया गया है। आज रात से इसपर भी कार्यवाही शुरू हो जायेगी।
ओपन लैंड में खुलेआम दारूबाजी व अड्ेबाजी करने वालों पर भी पुलिस सख्ती से कार्यवाही करें। लोग खुले मैदान में ख्ुालेआम शराब व चखना का सेवन कर रहे है। पुलिस उन्हें पकडे। मेरी खुली चेतावनी है कि वह अब पकडे जाने के बाद आसानी से नही छुटेंगे वे ये ना सोचे कि कि थाने से मुचलके पर छूट जायेंगे या फिर माई बाप से फोन लगवा लेंगे। अब कोई एप्रोच नही चलेगी। अपने चरित्र व चाल को पीने वाले बदल लें। रिकेष से पूर्व में महादवे आईडी के बारे में एक प्रश्न किया गया था कि महादेव आईडी के आरोपी आपही के विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पकडाये है तो इसका जवाब देते हुए रिकेश सेन ने कहा कि चूंकि महादेव आईडी एप्प का मामला नेशनल स्तर का मामला हो गया है, इसके लिए केन्द्र व राज्य की सरकार को इस पर कार्यवाही करना है, डबल इंजन की सरकार इस पर षिकंजा कसेगी। सीएम के शपथ ग्रहण के बाद महादेव आईडी से जुडे लोगों पर और षिकंजा कसा जायेगा। उक्त बाते विधायक रिकेश सेन से कंट्रोल रूम से बाहर निकलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान बडी संख्या में उनके युवा समर्थक साथ थे। जिसमें प्रमुख रूप से शैलेन्द्र सिंह, दिनेश लोहिया, अवतार सिंह, सतवीर सिंह सोनू, गुरूमुख सिंह गाबू,भास्कर मुदलियार उर्फ बाचू, तस्सू, एम इमानुल सहित अन्य लोग शामिल थे।
0000