April 3, 2025

साउथ की इन दिग्गज हस्तियों पर गिरी गाज..! एक्टर मंसूर अली खान ने कराया केस दर्ज…जानें मामला

533

नई दिल्ली। साउथ फिल्म जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अभिनेता मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन, खुशबू सुंदर और चिरंजीवी कोनिडेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मंसूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए ये मुकदमा दायर किया।

इससे पहले नुंगमबक्कम पुलिस ने अभिनेत्री तृषा कृष्णन पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि अब मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन, खुशबू सुंदर और चिरंजीवी कोनिडेला के खिलाफ एक्शन लिया है।

बता दें कि एक्ट्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद मंसूर अली खान ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद माफी मांगी थी। हालांकि बाद में उनके सुर बदल गए थे। उन्होंने कहा था कि वे इस मामले में एक्शन लेंगे। दरअसल, मंसूर पर तृषा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा था। इसके बाद काफी बखेड़ा हुआ था। एक्ट्रेस के साथ-साथ साउथ फिल्म के कई बड़े स्टार्स ने उन्हें फटकार लगाई थी। चिरंजीवी कोनिडेला सहित कई हस्तियां उनके समर्थन में आ गईं थीं।

You may have missed