दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को मिला 17वाँ राष्ट्रीय गणित सम्मेलन की मेज़बानी करने मौका*
भाटापारा:_ खमरिया, भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 व 31 दिसम्बर 2023 को दो दिवसीय “17वाँ नेशनल मैथ्स कन्वेंशन” का आयोजन होगा।इस दौरान राष्ट्र स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा । यह संपूर्ण आयोजन विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी शर्मा, सह- प्रबंधक संदीप गोयल तथा प्रधानाचार्य योगेश पोपट के मार्गदर्शन में कराया जाएगा। जिला बलौदाबाजार, भाटापारा के इतिहास में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पहला ऐसा विद्यालय होगा जहाँ पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मैथ्स कन्वेंशन (गणित सम्मेलन) कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि गणित के इस विशाल सम्मेलन में इसरो के दस से अधिक वैज्ञानिक शामिल होंगे, जो गणित विषय पर विशेष रूप से बात-चीत करेंगे। 30 दिसम्बर 2023 को शुरू होने वाले इस इवेंट में देश के लगभग सभी राज्यों के कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के 300 से अधिक विद्यार्थी तथा उनके सलाहकार भाग लेंगे। इस दो दिवसीय नेशनल मैथ्स कन्वेंशन में लगभग 1200 से 10,000 दर्शकों के उपस्थिति की आशा जताई गई है। 30 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे कार्यक्रम की ओपनिंग सेरीमनी (उद्घाटन) प्रबंधक अश्विनी शर्मा, सह-प्रबंधक संदीप गोयल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश पोपट के कुशल नेतृत्व में होगा। शाम को 6 से 8 बजे कल्चरल इवेंट (सांस्कृतिक कार्यक्रम) होगा जिसमें विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थी अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक परिधानों की प्रदर्शनी करेंगे। 31 दिसम्बर 2023 को अपराह्न 3 बजे क्लोजिंग सेरीमनी का आयोजन किया गया है। बाहर से आ रहे विद्यार्थियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था विद्यालय में ही की गई है। इस महासम्मेलन की सकुशल सफलता के लिए प्रमुख रूप से प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य योगेश पोपट तथा विद्यालय के सभी शिक्षक रूप-रेखा तैयार करने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं।