*बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष मा हेमंत पोयाम जारी बयान में कहा विष्णु देव साय आदिवासी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं*
बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता मान्यवर कांशीराम जी ने अविभाजित मध्यप्रदेश में एक नारा दिया था कि मध्यप्रदेश की मजबूरी है- आदिवासी राज जरूरी है ।इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी ज्वाईन किये दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम जी को मान्यवर कांशीराम साहब ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था।इतिहास गवाह है कि चाहे कांग्रेस हो या कोई अन्य जातिवादी पार्टियां हों कभी भी आदिवासी समाज को नेतृत्व देने का काम नहीं किया । फिर चाहे वो शिवभानु सिंह सोलंकी हों या डा.भंवर सिंह पोर्ते जी हों। आदिवासी नेताओं की हमेशा उपेक्षा किया गया। आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक बनाकर रखा गया।जब मान्यवर कांशीराम साहब ने आदिवासी समाज के क्रांतिकारी जननायकों का बड़े पैमाने पर आदिवासी मेला लगाकर प्रचार प्रसार करने का काम किया तो आदिवासी समाज में बड़े पैमाने पर जागृति आई। आदिवासी समाज के बीच में भारतीय संविधान का प्रचार प्रसार करने का काम बहुजन समाज पार्टी के द्वारा बड़े पैमाने पर करने का काम हुआ।बहुजन समाज पार्टी के द्वारा किये गये जनजागरुकता के कार्यों का ऐसा असर हुआ कि दूसरी पार्टियां भी आदिवासी समाज को महत्व देने लगीं। जिन पार्टियों में आदिवासी समाज की कोई पूछ-परख नहीं थी उन पार्टियों को भी बसपा का प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी बनने पर अपनी पार्टी का अध्यक्ष आदिवासी को बनाना पड़ा।
आज भले ही बहुजन समाज पार्टी को विधानसभाओं में जीत हासिल नहीं हुई हो लेकिन आज बसपा, कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों के लिये बहुत बड़ा दबाव समूह का काम कर रही है।बहुजन समाज पार्टी का यही सपना था कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री आदिवासी होना चाहिए ।आज विष्णु देव साय जी को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया है। भाजपा की विचारधारा हिन्दू राष्ट्र बनाने की विचारधारा है।लेकिन आदिवासी क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। वहाँ पर आदिवासीयों के लिये स्वायत्त शासन की व्यवस्था है। पांचवीं अनुसूची , पेसा कानून को सही सही लागू करने से आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ का मालिक बनने का काम करेगा।उम्मीद है कि मान. विष्णु देव साय जी आदिवासियों को छत्तीसगढ़ का मालिक बनाने का कार्य करेंगे।मान. विष्णु देव साय जी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने पर पुन: बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
जय भीम -जय सेवा-जय जोहार