बीएसपी यूनियन की मांग पर टाउनशिप के सेक्टर चार व सेक्टर सात के इस्पात
क्लब बनने जा रहा है मॉडल क्लब
टाउनशिप के अन्य क्लबों का भी होगा जीर्णोद्धार
गुणवत्ता का बीएसपी प्रबंधन रखती है ध्यान- सीजीएम सपकाले
फिजिकल एक्टिविटी के लिए क्लब में होगी सारी सुविधाऐं-परविंदर
भिलाई। बीएमएस के महामंत्री चन्ना केशवलू व कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर
सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बीएसपी प्रबंधन से लगातार मांग की जा
रही थी कि बीएसपी कर्मचारियों के लिए टाउनशिप में धार्मिक एवं सामाजिक
कार्यों हेतु जो इस्पात क्लब है, वे काफी जीण क्षीर्ण अवस्था में है।
उसका जीर्णोद्धार किया जाये। बीएसपी प्रबंधन ने बीएमएस की मांग को
गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक चरण में डेढ करोड की लागत से टाउनषिप के
सेक्टर 4 व सेक्टर 7 के क्लब को मॉडल क्लब के रूप में विकसित करने की बात
कही है और कहा कि इस क्लबों का काम करने वाली ऐजेंस समय व गुणवत्ता का
विशेष ध्यान रखें। इस जिसका विधिवत शुभारंभ आज सुबह इस्पात क्लब सेक्टर 7
में पूजा अर्चना के पश्चात टाउनशिप के सीजीएम जितेन्द्र कुमार यादव
सपकाले, विष्णु पाठक महाप्रबंधक, श्री चन्द्राकर, सरोज झा एजीएम, ऑफिसर
एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह की मौजूदगी में आज से कार्य प्रारंभ हो
गया। इस संबंध में महामंत्री चन्ना केशवलू ने जानकारी देते हुए बताया कि
हमारी यूनियन द्वारा बीएसपी प्रबंधन से लगातार मांग की जा रही थी कि
कर्मचारियों व उनके परिवार के मांगलिक व अन्य कार्यो के लिए
सर्वसुविधायुक्त क्लब हो, चूंकि ये जो क्लब है काफी वर्षो पुराने क्लब
है, सीपेज सहित अन्य कई समस्याओं से गुजर रहे है। प्रबंधन ने हमारी मांग
को सुना इसके लिए बीएसपी प्रबंधन को हमारी यूनियन साधुवाद देती है और अब
सेक्टर 4 व सेक्टर सात का यक इस्पात क्लब मॉडल बनने जा रहा है जो कि छ:
माह से लेकर एक साल के अंदर इस मॉडल इस्पात क्लब की सुविधा मिलनी शुरू हो
जायेगी। आने वाले समय में हम प्रबंधन से मांग करेंगे कि जिस तरह भिलाई
क्लब व स्टील क्लब में बार, स्वीविंग पुल, टेबिल टेनिस कोर्ट, बैडमिंडन
कोर्ट की सुविधाये हेै, वैसी सुविधाएं सेक्टर 7 में बने रहे इस मॉडल
इस्पात क्लब में भी उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान टाउनशिप के सीजीएम श्री सपकाले ने कहा कि जल्द ही
संयंत्रकर्मियों को सेक्टर 4 व सेक्टर 7 में मॉडल क्लब की सौगात मिलने जा
रही है, जिसका शुभारंभ आज से कर दिया गया है। बीएसपी अपने हर किये गये
कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखती है। इस मॉडल क्लब में भी गुणवत्ता का
पूर्ण रूप से ख्याल रखा जायेगा। सेक्टरों के और अन्य क्लबों को भी
जिर्णोद्धार कार्य करायेंगे। ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ने
कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को इस्पात क्लब में सारी
सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिले। इसके लिए प्रबंधन गंभीर है। बीएमएस की
मांग पर अभी तक सेक्टर 4 व सेक्टर 7 को मॉडल क्लब के रूप में विकसित किया
जा रहा है। यहां पर कर्मचारी अपने परिवार के साथ सारे मांगलिक, सामाजिक व
धार्मिक कार्यो को बखूबी संपन्न करेंगे। साथ ही फिजिकल एक्टिविटी के लिए
भी बीएसपी प्रबंधन ध्यान देगी। कार्यक्रम में बीएमएस के पदाधिकरियों में
उपस्थित लोगों में हरीशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप पाल, शारदा गुप्ता, संजय
सापूरे, पूरन साहू, अनिल गजभिये, नवनीत हरदेल, राजेश पटेल, व्यंकट
रमैय्या, सुरेन्द्र चैहान, अखिलेश उपाध्याय, जनक ठाकुर, प्रकाश अग्रवाल,
रमेश उईकर, प्रकाश सोनी, गौरव कुमार, अरविंद सिंह, सुदीप सहित अन्य
बीएमएस के कार्यकर्ता व बीएसपी प्रबंधन के अन्य लोग उपस्थित थे।
000