छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण आज , अभेद किले जैसी रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था
रायपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसका आयोजन सांइस कालेज मैदान, रायपुर में होगा। इस अद्भुत समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय मंत्री मण्डल के सदस्य, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी उपस्थित होने की उम्मीद है।
इस महत्वपूर्ण घटना के दौरान सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए, रायपुर यातायात पुलिस ने एक सुरक्षित और सुगम यातायात योजना तैयार की है। इस अद्वितीय समारोह के लिए मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, यह सुनिश्चित किया गया है कि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
सुरक्षा के मामले में, यातायात पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई है ताकि घटना के समय कोई अनावश्यक घटना न हो। यहां तक कि विशेष ध्यान दिया गया है कि सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए और लोग सुरक्षित रूप से समारोह में शामिल हो सकें। सांइस कालेज मैदान के पास मार्ग व्यवस्था के लिए कई नक्शे बनाए गए हैं ताकि लोग बिना किसी रुकावट के अपने स्थान पर पहुँच सकें। पार्किंग की व्यवस्था भी विशेष रूप से की गई है, ताकि व्यक्तिगत वाहनों को सुरक्षित रूप से पार्क किया जा सके।
इस घड़ीयों भरे समारोह में लोग अपने नए मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण करते हुए उनके साथ खड़े होंगे और इस मौके पर विशेष रूप से आम जनता को शामिल होने का आवाहन किया गया है। इसके साथ ही, सभी लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि यह समारोह खुशी और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
इस समारोह के माध्यम से, राज्य के नए मुख्यमंत्री को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और नई शुरुआत के साथ राज्य की विकास यात्रा का आरंभ होगा।
पार्किंग व्यवस्था
MIP PARKING(मंच पर आसीन होने वाले व्यक्ति):- कार्यक्रम मंच पर आसीन होने वाले अति0 विशिष्ठ व्यक्ति जिन्हे MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
FAMILY PARKING ( मंत्री व विधायकों के परिजन):- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर डी0डी0यू0 ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे।
VVIP PARKING(सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04):- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 एवं यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे।
VVIP PARKING (सेक्टर 02 एवं 03 पार्किंग) :- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर-02 एवं सेक्टर-03 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 एवं यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में अपना वाहन पार्क करेंगे।
मीडिया पार्किंग:-
सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिण्ट मिडिया के वाहन एनआईटी परिसर में वाहन पार्क करेंगे।
उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग व पार्किंग निर्धारित किया गया है:-
01. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
02. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
03. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
04. गरियाबंद-धमतरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंगः- उपरोक्त जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
05. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
06. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
रायपुर में होगा ट्रैफिक डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में शिरकत करने की खबरों के बीच रायपुर में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। इसमें एडीजी लेवल के अधिकारी और आईजी स्तर के चार अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा, रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था में हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर 50 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, कई एलईडी स्क्रीन भी लाई गई हैं।
समारोह में व्यवस्था
इस महत्वपूर्ण समारोह में कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन की स्थापना की जा रही है ताकि विशेष अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों, और आमजनों को समारोह का अच्छी तरह से अनुभव हो सके। यह स्क्रीन लोगों को बड़े परिचितता से शपथग्रहण का संबंधित हिस्सा बनाए रखेगी।
समारोह में व्यवस्था को पूरी तरह दुरस्त बनाने के लिए आयोजन स्थल पर मंच निर्माण, बैठक की व्यवस्था, सुरक्षा का ध्यान, वाहनों की पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा सेवाएं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी होंगे। इसके साथ ही, सुरक्षा के लिए लगभग 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं और शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चल रहा है।
इस अद्वितीय समारोह में 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक की व्यवस्था होने की तैयारी है और सभी प्रक्रियाएं इसे सुरक्षित रूप से बनाए रखने के लिए कई उपायों के साथ की जा रही हैं। इस महत्वपूर्ण घड़ी में सभी लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि यह ऐतिहासिक समारोह खुशी और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
प्रदेश भर से पुलिस बल बुलाया गया हैं मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था की तैयारी चल रही हैं जिसमे 1 लाख से अधिक लोगों की आने की सम्भावना जताई जा रही। सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 3000 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रायपुर शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। प्रधानमंत्री सुरक्षा को देखते हुए 5 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था राखी गई है
1 लेयर राज्य पुलिस बल की टीम राखी गई हैं
2 लेयर में गृह मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं
3 NSG के जवान सुरक्षा कवच रहेगा
4 SPG कमांडो के भी शपथ ग्रहण स्थल तैनात रहेंगे
5 निज सुरक्षा बल भी शामिल रहेगी