May 19, 2024

यहाँ निकली 1603 पदों पर नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल उत्पादक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में टेक्नीशियन, ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए वेकेंसी निकली है. इंडियन ऑयल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1603 अपरेंटिस की भर्ती होगी. यह वैकेंसी इंडियन ऑयल के रिफाइनरी डिवीजन में है.

शैक्षिक योग्यता:-
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएशन/आईटीआई/डिप्लोमा किया होना चाहिए. यह क्रमशन ग्रेजुएट, आईटीआई एवं डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए है.

प्रदेश – अपरेंटिसशिप वैकेंसी 
दिल्ली – 138
हरियाणा – 82
चंडीगढ़ – 14
जम्मू-कश्मीर – 17
पंजाब – 76
हिमाचल प्रदेश – 19
राजस्थान – 96
उत्तर प्रदेश – 256
बिहार – 63
उत्तराखंड – 24
सिक्किम – 3
त्रिपुरा – 4
नागालैंड – 2
पश्चिम बंगाल – 189
ओडिशा – 45
झारखण्ड – 28
असम – 96

आयु सीमा:-
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अपरेंटिसशिप के लिए आयु सीमा की बात करें तो यह 18 वर्ष से 24 है. एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ग्रेजुएट/डिप्लोमा अपरेंटिसशिप : इसके लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 50 प्रतिशत (एससी एसटी और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत) मार्क्स से ग्रेजुएशन/डिप्लोमा पास होना चाहिए.
आईटीआई अपरेंटिसशिप : इसके लिए NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.