April 3, 2025

पखांजुर: आईडी ब्लास्ट में 1 बीएसएफ जवान शहिद

791

पखांजुर–नक्सलियो ने किया आईडी ब्लास्ट।ब्लास्ट में एक बीएसएफ जवान शहिद।बीएसएफ के 47वी बटालियन में तैनात था जवान।जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा।परतापुर थाना अंतर्गत महला के जंगल मे हुआ ब्लास्ट।सर्चिंग में निकले थे जवान।सिविल अस्पताल पखांजुर लाते वक्त जवान ने तोड़ा दम।

सर्चिंग में निकले बीएसएफ जवानों को नक्सलियो ने एक बार फिर निशाना बनाया है।पूरा मामला परतापपुर थाना क्षेत्र का है जहां महला के जंगलों में बीएसएफ के जवान सर्चिंग में निकले हुए थे।तभी नक्सलियो ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।जिससे 47वी बटालियन में तैनात बीएसएफ का जवान खिलेश्वर राय गम्भीर रूप से घायल हो गया।जैसे ही ब्लास्ट हुआ सभी जवानों ने अपना मोर्चा संभाल लिया।कुछ देर बाद माहौल शांत होने के बाद जवानों ने घायल जवान खिलेश्वर राय को बेहतर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पखांजुर पहुंचाया।जहां गम्भीर रूप से घायल जवान की मौत हो गई।बरहाल पूरी घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और घटना स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।

You may have missed