प्रवीण तिवारी ने संभाला लोरमी एसडीएम का पदभार, नगर विकास के लिए पत्रकार संघ से मांगा सहयोग,
लोरमी के नए एसडीएम
तिवारी ने पदभार संभालते ही लोरमी पत्रकार संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर नगर विकास के लिए सहयोग मांगा। उनके इस पहल से पत्रकार संघ के साथ-साथ नगर वासी भी उन्हें आभार व्यक्त किया बताना लाजिमी होगा कि नवीन तिवारी इसके पहले नवागढ़ एसडीएम वा बेमेतरा एसडीएम रह चुके हैं।
लोरमी में पदस्थ होते ही सभी विभाग के लोगों को बुलाकर उन्होंने बैठक ली और सुचारू रूप से काम करने की बात कही एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए विशेष ध्यान धान खरीदी केंद्रों पर रखा जाए साथ ही लोरमी के स्वास्थ्य चिकित्सा को बढ़ाने के लिए उन्होंने कई सुझाव दिए प्रवीण तिवारी ने लोरमी एसडीएम का पदभार ग्रहण करते ही आज सभी विभाग के पदाधिकारी को बुलाकर सहयोग मांगा और उन्होंने कहा है कि लोरमी विधानसभा के अंदर सभी काम सुचारू रूप से चलना चाहिए कहीं पर किसी को कोई दिक्कत ना हो उसका विशेष ध्यान रखें और अपने विभाग में भी उन्होंने सभी को फरमान जारी किया है कि कोई भी फरियादी आता है तो उनके साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार रखें और उनकी पूरी परेशानी को समझ कर उनका काम करे.
प्रवीण तिवारी की इस पहल से क्षेत्रवासी बहुत खुश है साथ ही पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने उनका आभार व्यक्त किया जिसमें पत्रकार संघ के अध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव नूतन गुप्ता, कोषाध्यक्ष साजिद खान, योगेश मौर्य,देवेंद्र पाल सिंह (पिंटू उबेजा) प्रीतम दिवाकर, मोंटी सलूजा, जित्तू पाठक, कृष्णा सोनी, चिंटू मिश्रा आदि उपस्थित रहे