*भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का समापन*
भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा आयोजित, “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह, 16 दिसम्बर, 2023 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संयंत्र के *कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ एन के पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एम रविन्द्रनाथ तथा महाप्रबंधक कार्मिक (खदान) श्री सूरज कुमार सोनी* सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इसके साथ ही क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग से सहायक प्रबंधक श्री अभिजीत भौमिक तथा श्री प्रभंजय चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रतिभागियों की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभा का विकास तो होता ही है साथ ही हम सब में छुपी हुई कला को एक मंच भी मिलता है।
12 से 16 दिसम्बर 2023 के मध्य आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समापन समारोह में उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री सहीराम जाखड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन ने किया।
इस प्रतियोगिता के परिणाम एवं विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-कर्नाटक शास्त्रीय- 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम – साईं तनु श्री, द्वितीय- माधव जयदास, तृतीय – एस वी विद्या शंकर, सांत्वना- के प्रद्युम्ना। कर्नाटक शास्त्रीय – 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, विशेष – अनन्या। कर्नाटक सुगम – 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – साई तनुश्री, द्वितीय – एस वी विद्या शंकर। कर्नाटक सुगम 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम- दृष्टि एस अनिल, द्वितीय- के श्री लाहिरी, तृतीय- अनन्या। शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम – 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – जी यशश्री, द्वितीय – सृष्टि साहू, तृतीय – ए गीतिका, सांत्वना – अवन्तिका आर, पुष्टि यादव। शासकीय नृत्य कथक – 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – मेलोनी, द्वितीय – उन्नति, तृतीय – अन्वी गुलाटी, सांत्वना – लिपिका दास। शास्त्रीय नृत्य ओडिसी 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – हरशिधी सामल, द्वितीय – एकता चन्द्रवंशी। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन – 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – श्रिया दलाल, द्वितीय – आराध्या त्रिपाठी, तृतीय – स्वीटी मैती, सांत्वना – शुभानदीप चौकसे। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन- 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – आकृति मिश्रा, द्वितीय – कार्तिका तिवारी, तृतीय – अन्वेशा गुप्ता, सांत्वना – हर्षिता वर्मा, सांत्वना – श्रावी केशरवानी। शास्त्रीय नृत्य कथक- 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – जिनिशा जैन, द्वितीय – सृष्टि बिस्वास, तृतीय – पुष्टि सैनी, सांत्वना – गाथा जैन। शास्त्रीय नृत्य ओडिसी-13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – अनन्या सामल, द्वितीय – राजनंदिनी पटनायक, तृतीय – वैभवी पी बनिक, सांत्वना – काव्या देवांगन। शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम- 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – सौम्या नागा लक्ष्मी, द्वितीय- आद्या पांडे, तृतीय – एम.टी मुनमयी, सांत्वना – दृष्टि एस अनिल, संत्वना – हर्षिता साहू। हिन्दुस्तानी वाद्य तबला 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – जी श्रवण कुमार, द्वितीय – हर्षित साहू, तृतीय- अनय सर्पे, सांत्वना – जान्हवी सागर। हिन्दुस्तानी वाद्य तन्तु – 6 से 12 आयु वर्ग में, विशेष पुरस्कार – प्रत्याशा गुप्ता। हिन्दुस्तानी वाद्य तबला – 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम- सत्यम कुम्भलकर, द्विती – हरजीत सिंह, तृतीय- खिलेश्वर साहू, सांत्वना- लक्ष्य साहू। हिन्दुस्तानी वाद्य तंतू- 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – दात्री संत, द्वितीय – हर्षिता वर्मा, तृतीय – लक्ष्य कुमार सेन। हिन्दुस्तानी लोक गायन – 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – सृजा दलाल, द्वितीय – स्वीटी मैती। हिन्दुस्तानी लोक गायन- 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम – सुगंधा सुमन दान, द्वितीय – कार्तिका तिवारी, तृतीय- शुरवंश सिंह, सांत्वना – अन्वेशा गुप्ता, आकृति मिश्रा। *हिन्दुस्तानी सुगम गायन 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम- द्वितीय, तृतीय। हिन्दुस्तानी सुगम गायन – 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में, प्रथम, द्वितीय तृतीय।* खुली आयु वर्ग – समूह नृत्य, कोड B – प्रयम- नृत्यधाम, भिलाई, कोड C- द्वितीय नृत्यधाम, भिलाई, कोड D – तृतीय – शिवशक्ति एकेडमी, कोड A – सांत्वना – शिवशक्ति एकेडमी।
————