November 23, 2024

एसएमएस-3 में आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन

भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात गलन शाला – 3 (एसएमएस-3) में आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में 16 दिसंबर 2023 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ, सुरक्षा गीत एवं सुरक्षा संबंधित क्विज से हुई।
कार्यक्रम में विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री ए बी श्रीनिवास, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा एंब्रोस, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री टी बैठा, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री डी के वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री एस के मिश्रा एवं श्री अशोक महोर, यूनियन पदाधिकारी सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
औद्योगिक सुरक्षा की दृष्टि से ओएचएस हेतु एसएमएस-3 के बिल्डिंग क्रमांक-5 में स्थित एक नए कमरे का उद्घाटन मुख्य अतिथि, श्री एस के अग्रवाल द्वारा किया गया। एसएमएस-3 एवं बीएफ-8 के सदस्यों के प्राथमिक उपचार के लिए इस कमरे का उपयोग किया जाएगा। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारी गणों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मेसर्स पीजीईपीएल ने अधिकतम सहभागिता के लिए विशेष अवार्ड जीता।
श्री एस के अग्रवाल ने समूह को अपने कार्यों एवं व्यवहार के द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी बातों को अन्य लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के बारे में समझाया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों से अपने कार्य क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने का आग्रह किया। श्री ए बी श्रीनिवास ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वह अपने कार्य में एसओपी एवं एसएमपी का अनुपालन करें। उन्होंने विभाग में 5-एस स्तर के रख रखाव के लिए लोगों से अपनी अपेक्षा जताई।
श्रीमती पुष्पा एंब्रोस ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और सहयोगी साथियों को उनके सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की बिना प्रतिभागियों के कोई प्रतियोगिता संपन्न नहीं हो सकती, इस बार 585 लोगों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पूरे कार्यक्रम को एक ऊंचे स्तर तक पहुंचने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने अपने सहयोगी दल के साथियों को एवं एसएमएस-3 के परिवार को विभाग में सुरक्षा की प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-3) सुश्री अर्चना अतिका सिंह ने किया।
——–
दिनांक: 18.12.2023
गैर संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, उन्हें प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ’’कर्म शिरोमणि पुरस्कार’’ प्रदान किया जाता है।
इसी क्रम में गैर संकार्य विभाग के कार्मिकों हेतु यह आयोजन, इस्पात भवन सभागार में किया गया। जिसमें अगस्त 2023 एवं सितम्बर 2023 के लिए वित्त एवं लेखा विभाग से वरिष्ठ स्टाॅफ सहायक (वित्त) श्री धरमवीर बंछोर, सामग्री प्रबंधन से कनिष्ठ स्टोर कीपर श्री उत्तरा कुमार रावटे, नगर सेवायें विभाग से वरिष्ठ तकनीशियन श्री पुरूषोत्तम, ओ सी टी श्री चमारूराम एवं हेल्थ इंसपेक्टर श्री सरत एवं सी एस आर विभाग मे कार्यरत कनिष्ठ स्टाॅफ सहायक श्री अंजनी कुमार द्विवेदी को मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवायें एवं सीएसआर) श्री जितेन्द्र यादव सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महा प्रबंधक प्रभारी (स्टोर्स) श्री एन आर शेनाॅय एवं महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री आर के भट्टाचार्जी के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ठता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नि के लिए प्रशंसा पत्र एवं मिठाई पैकेट प्रदान की जाती है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाती है।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (नगर सेवायें-सम्पदा) श्री के के यादव, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवायें) सुश्री जी एम व्ही पद्मिनी कुमार, सहायक प्रबंधक (नगर सेवायें-सम्पदा) श्री मिलिंद कुमार बंसोड, वरिष्ठ प्रबंधक (एम एम-स्टोर्स), श्री एस के मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवायें-पीएचडी) श्री आर.के.गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवायें-पीएचई) श्री पी एल साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवायें-पीएचई) श्री व्ही.के.भोंडेकर, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) श्री आर के महाराणा एवं वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) सुश्री उशा साजी की गरिमामय उपस्थिति रही ।
———–

दिनांक: 18.12.2023
जल प्रबंधन विभाग के कार्मिकों की पत्नियों के लिए “आप भी जानिए” कार्यक्रम सम्पन्न
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग के द्वारा जल प्रबंधन विभाग में कार्यरत 21 कार्मिकों की पत्नियों के लिए आप भी जानिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत, अपने पतियों के कार्यस्थल के साथ-साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) श्री ए के जोशी तथा विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक जे पी सिंह, महाप्रबंधक (जल प्रबंधन) ए बेनर्जी, उप महाप्रबंधक (मिल्स, एम एंड एस) श्री राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (जल प्रबंधन) श्री रिजवान खान उपस्थित थे।
श्री ए के जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से आप लोगों को संयंत्र के कार्यस्थलों को देखने, समझने का अवसर मिल रहा है। आप सभी संयंत्र का सुरक्षित तरीके से भ्रमण करें। अपने पति को घर से तनाव मुक्त डयूटी के लिए भेजें, ताकि वे सुरक्षित एवं तनाव मुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर घर लौट सके। “सुरक्षा घर से घर तक” को सार्थक करने में आप सभी की जिम्मेदारी विशेष महत्व रखती है। जब भी हमारे कार्मिक घर से डयूटी के लिए निकलते हैं, तो आप तीन चीजों का ध्यान रखें उनका गेटपास, उनकी दवाई और यदि वे दो पहिया वाहन से आते हैं तो क्रैश हेलमेट, क्योंकि सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
श्री राजीव कुमार ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आप लोगों को संयंत्र में अपने पति के कार्यस्थलों को देखने का मौका देता है। यदि आप उन्हें एक सुखद वातावरण देकर संयंत्र भेजते हैं, तो कार्यक्षेत्रों में उनके द्वारा हासिल की जाने वाली उपलब्धियों में आप लोगों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। इसके साथ ही जल प्रबंधन विभाग से, कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में श्रीमती छाया, श्रीमती खेलेश्वरी अडमें, श्रीमती अमृत सुधाकर, श्रीमती ललिता बाई, श्रीमती उर्मिला तिवारी, श्रीमती लालती बाई, श्रीमती शाहनाज अहमद, श्रीमती मानमति, श्रीमती ज्योति कन्नौजे, श्रीमती लता, श्रीमती डॉ भावना साकुरे, श्रीमती नीलिमा ताम्रकार, श्रीमती डालिया धाले, श्रीमती जयंती साहू, श्रीमती मान बाई ठाकुर, श्रीमती ममता चंद्रवंशी, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती संतोषी बंजारे, श्रीमती अंशु देवी, श्रीमती अल्पना लकरा, श्रीमती पूजा कुमारी ने संयंत्र भ्रमण कर कार्यस्थलों को देखा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में, मिल्स जोन-3 के कार्मिक विभाग से सहायक प्रबंधक श्री विजय कुमार, सेक्शन ऑफिसर श्री श्यामल बेनर्जी, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री रूहेल सिंह, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्रीमती नीता सरवरे, कनिष्ठ स्टाफ सहायक गुरूचरण सिंह सहित केंटीन सर्विसेस, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस तथा मानव संसाधन विभाग ने अपना योगदान दिया।
————–
दिनांक: 18.12.2023
भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल्स रिकवरी विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित
भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी विभाग के सभागार में 15 दिसम्बर 2023 को विभाग प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यशाला में महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दिनेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनामणि नायक, सहायक महाप्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री अवनीश दुबे, वरिष्ठ प्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री लव कुमार, प्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री बी ईश्वर राव तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्री सुशील कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारे देश की प्रमुख भाषा है। यह आम जनमानस की भाषा है व हम सबके हृदय को छूती है। हमने राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग में वृद्धि हेतु सतत प्रयास किया है। हमारा विभाग एम.आर.डी. शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में करने हेतु सदा अग्रसर रहा है। हमारा सारा संवाद, विभिन्न बैठक आदि विभागीय कार्यक्रमों की संपूर्ण कार्यवाही हिंदी में ही संपन्न होती है।
श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि, विभागीय सुरक्षा मानकों से संबंधित सभी जानकारियों को भी हिंदी में जारी किया जा रहा है। श्री दीनामणि नायक ने कहा कि, गैर हिंदी भाषी प्रदेश से आने के बावजूद मैंने भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा में रहते ही हिंदी बोलना तथा लिखना सीखा है। मुझे हिंदी बोलना, लिखना, कार्मिकों से संवाद करना तथा हिंदी में पत्राचार करना बहुत अच्छा लगता है। हम सभी को समस्त कर्यालयीन कार्य हिंदी में ही करना चाहिए।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का सजीव प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: प्रथम पुरस्कार- जूनियर ऑफिसर एवं हिंदी समन्वय अधिकारी (एम.आर.डी.) श्री कुलदीप सिंह तोमर, द्वितीय पुरस्कार- मास्टर ओसीटी श्री सतीश कुमार साहू, तृतीय पुरस्कार- चार्जमेन श्री कमलेश कुमार राजपूत ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता – महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दिनेश अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे तथा प्रबंधक (एमआरडी) श्री बी ईश्वर राव रहे।
श्री सुशील कुमार ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप किताबें भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुलदीप सिंह तोमर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री बी ईश्वर राव ने दिया।
———०००००००००———

You may have missed