November 24, 2024

छग की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी

ऐतिहासिक फैसला अब हर समाज के गरीबों की सपना होगा साकार: अरविन्दर सिंघ खुराना
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहली कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए घोषणा पत्र में 18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास देने का मोदी की गारंटी पर अमल शुरू।
दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अरविंन्दर सिंघ खुराना ने कहा कि जिसे प्रदेश की कोंग्रेस सरकार ने रोक रखी थी जो अब भाजपा की सरकार बनते ही हर समाज के गरीब परिवार का सपना होगा साकार एवं 25 दिसंबर को दो साल का बकाया बोनस भी किसानों को दिया जाएगा।
अपने घोषणा पत्र को एक एक कर धरातल पर पूरा करते हुए अपने वायदे को पूरा करने का काम किया जा रहा है। पांच वर्ष में कांग्रेस की भूपेश सरकार से सड़क, बिजली, पानी, सहित अन्य मूल भूत सुविधाओं को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी थी जो की समय आते ही कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता ने करारा जवाब देकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
और भाजपा का सरकार बनाया जो की भाजपा की सरकार बनते ही अपने वादे को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने कर रही है आनेवाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाली और अमन चैन की तरक्की की ओर छत्तीसगढ़ अग्रसर रहेगा।
००००००

You may have missed