भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का बढ़िया मौका….
भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का बढ़िया मौका ,इच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन के लिए 31 दिसंबर तक अवसर है. कुल 910 वैकेंसी भर्ती के तहत निकली हैं, जिनमें चार्जमैन के 42, सीनियर ड्रॉट्समैन के 258 एवं ट्रेड्समैन मेट के 610 पद सम्मिलित हैं.
योग्यता:-
चार्जमैन – फिजिक्स, केमिस्ट्री अथवा मैथ्स में बीएस की डिग्री अथवा संबंधित फील्ड में डिप्लोमा.
सीनियर ड्रॉट्समैन – 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा सर्टिफिकेट.
ट्रेड्समैन मेट – 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट. इसके अतिरिक्त सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की डिटेल्ड जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन पर जाकर चेक की जा सकती है.
उम्र सीमा:-
चार्जमैन एवं ट्रेड्समैन मेट पद के लिए 18-25 वर्ष तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. वहीं सीनियर ड्रॉट्समैन पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
प्रक्रिया:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को भर्ती प्रकिया के तहत लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी. जिसमें हिन्दी एवं इंग्लिश भाषा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा 100 अंको की होगी जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
शुल्क:-
आवेदन के बाद कैंडिडेट्स को 295 रूपए शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडीबी, एक्स सर्विसमेन एवं महिला कैंडिडेट्स को आवेदन से छूट दी गई है.